अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि देश की जनता को तो कतार में लगा दिया और चोरों के कालेधन को सफेद कर दिया.
राहुल ने दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन बैकुंठपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'देश में नोटबंदी कालेधन को समाप्त करने के वादे के साथ की गई थी, समाज के हर वर्ग को लाइन में लगा दिया, मगर सच्चाई यह है कि यह नोटबंदी चोरों का कालाधन सफेद करने के लिए लाई गई. मोदी बताएं कि नोटबंदी के बाद कितना कालाधन आया.'
गांधी ने आगे कहा, 'एक तरफ नोटबंदी की गई, दूसरी तरफ गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया गया. इससे छोटे, मध्यम व्यापारियों के कारोबार चौपट हो गए. इस वर्ग से टैक्स के नाम पर रकम वसूल कर अनिल अंबानी की जेब में डाली जा रही है.'
और पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पतली पिन का चार्जर भी Made in Amethi नहीं बनवा पाए राहुल गांधी
राहुल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार आने पर राज्य की शिक्षा, स्वास्थ्य-व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त किया जाएगा, और जो सरकार बनेगी वह हर वर्ग के लिए काम करेगी. किसानों का कर्ज माफ होगा, युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे.
इससे पहले गुरुवार देर रात तक गांधी ने सतना से रीवा तक रोड शो किया.
इस दौरान उन्होंने लोगों से सीधे संवाद किया और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर राफेल लड़ाकू विमान खरीद में गड़बड़ी करने वाले और व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के आरोपी जेल जाएंगे.
राहुल ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री चौहान पर जमकर हमला बोला. गांधी ने गुरुवार शाम सतना से रीवा तक के रोड शो के दौरान मोदी पर सरदार पटेल का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'पटेल की गुजरात में मूर्ति बन रही है, वह चीन के लोग बना रहे हैं. वहीं खुद को देश का चौकीदार कहने वाले प्रधानमंत्री चोर हैं.'
और पढ़ें: मध्य प्रदेश : ABVP कार्यकर्ताओं से परेशान हो प्रोफेसर ने पकड़े पैर और मांगी माफी, देखें वीडियो
राहुल ने बैंकों का कर्ज लेकर भागने वाले ललित मोदी, विजय माल्या, मेहुल चोकसी का नाम लिया और कहा, 'ऐसे लोगों की लाइन लगी हुई है, चौकीदार चोर है. यह है हिंदुस्तान की सच्चाई. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे.'
गांधी ने कहा, 'राफेल लड़ाकू विमान खरीद में बड़ा घोटाला हुआ है. प्रदेश और देश में केंद्र की सरकार आते ही दोनों मामलों के आरोपी जेल भेजे जाएंगे.'
राहुल का शुक्रवार शाम हेलीकॉप्टर से इलाहाबाद होते हुए, दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
Source : IANS