राहुल गांधी ने डिफाल्टर कंपनी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक समाचार रिपोर्ट को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने डिफाल्टर कंपनी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो IANS)

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक समाचार रिपोर्ट को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा। रपट में एक ऋण डिफाल्टर कंपनी के कथित रूप से रेल मंत्री पीयूष गोयल से संबंध होने की जानकारी दी गई है।

द वायर समाचार पोर्टल की एक खबर को संलग्न करते हुए गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल और देश से फरार हीराकारोबारी नीरव मोदी के विवादों के बाद बीजेपी एक और जादू के साथ आई है।

इस बार यह चमत्कार शिर्डी इंडस्ट्रीज के रूप में सामने आया है।

और पढ़ें: कश्मीर बॉर्डर पर तनाव के बीच भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने पाकिस्तान NSA से की मुलाक़ात

गांधी ने ट्वीट में कहा, 'शाह-जादा के दिलचस्प किस्से, शौर्य गाथा और छोटे मोदी के बड़े कारनामे के बाद बीजेपी प्रस्तुत करती है- शिर्डी का चमत्कार।'

राहुल मुंबई की शिर्डी इंडस्ट्रीज की चर्चा कर रहे थे। पीयूष गोयल 2008-2010 के बीच इस कंपनी के अध्यक्ष रहे थे। द वायर की रपट में आरोप लगाया गया है कि कंपनी कुल 650 करोड़ रुपये के बकाया ऋण को चुकाने में विफल रही है। यह ऋण गोयल के कार्यकाल के दौरान लिया गया था।

राहुल 12 मई को होने वाले कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं।

और पढ़ें: दलित आंदोलन के बाद डिफेंसिव BJP, राजनाथ के बाद शाह की सफाई - पार्टी दलितों को नहीं समझती वोट बैंक

Source : IANS

BJP congress rahul gandhi Congress President Defaulter defaulter company
Advertisment
Advertisment
Advertisment