Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: राहुल गांधी पर पूनावाला भाई आमने-सामने, तहसीन ने शहजाद से तोड़े रिश्ते

दरअसल, शहज़ाद पूनावाला ने पार्टी के अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव के तरीकों पर सवाल उठाते हुए कहा था जो इसमें वोट करने जा रहे हैं वे 'फिक्स' किए जा चुके हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: राहुल गांधी पर पूनावाला भाई आमने-सामने, तहसीन ने शहजाद से तोड़े रिश्ते

तहसीन पूनावाला (फोटो- एएनआई)

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस सचिव शहजाद पूनावाला के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए तहसीन ने अपने भाई से सारे रिश्ते खत्म करने की बात कही है।

तहसीन पूनावाला ने शहजाद के बयान की आलोचना करते हुए कहा, मैं शहजाद से सारे रिश्ते खत्म कर रहा हूं। मुझे नही मालूम कि उसने ऐसा क्यों किया लेकिन अगर उसे कुछ शिकवे थे तो वो पार्टी में कह सकता था। लेकिन मीडिया में ऐसे कहना गलत है।'

तहसीन ने कहा, 'यह मेरे या फिर मेरे परिवार के लिए स्वीकार करने लायक नहीं है कि शहजाद ने इस तरह राहुल गांधी को ऐसे विवाद में घसीटा।'

यह भी पढ़ें: शहज़ाद पूनावाला की राहुल के खिलाफ बगावत, कहा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव फिक्स

तहसीन के मुताबिक, 'हमे कांग्रेस को मजबूत करना है, राहुल गांधी को मजबूत करना है और बीजेपी को हराना है। शहजाद को मैंने बेटे की तरह पाला है ,लेकिन अब में उनसे सारे रिश्ते खत्म कर रहा हूं।'

दरअसल, शहज़ाद पूनावाला ने पार्टी के अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव के तरीकों पर सवाल उठाते हुए कहा था जो इसमें वोट करने जा रहे हैं वे 'फिक्स' किए जा चुके हैं।

साथ ही पूनावाला ने कहा था कि राहुल गांधी को पहले अपने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव दरअसल चुनाव नहीं बल्कि चयन है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की नोटबंदी और आधार की सराहना, कहा- बेहतर भारत के लिए राजनीतिक नुकसान उठाने को तैयार

HIGHLIGHTS

  • तहसीन पूनावाला ने शहजाद के राहुल गांधी पर बयान की आलोचना की
  • नाराज तहसीन ने भाई से सारे रिश्ते खत्म करने की बात कही
  • शहजाद को मैंने बेटे की तरह पाला है ,लेकिन अब में उनसे सारे रिश्ते खत्म कर रहा हूं: तहसीन

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi shehzad poonawalla Tehseen Poonawalla
Advertisment
Advertisment
Advertisment