पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और हासन लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना पर गंभीर आरोप लगे है. रेवन्ना के खिलाफ यौन शौषण के और अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप है. आरोप लगाया कि सैंकड़ों महिलाओं के साथ प्रज्वल रेवन्ना ने यौन शौषण किया है. मामला सामने आते ही कर्नाटका की कांग्रेस सरकार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी एसआईटी का गठन किया .इसके बाद रविवार को एक 47 साल की महिला ने पुलिस के शिकायत दर्ज की और आरोप लगाया की प्रज्वल रेवान्ना ने उनके साथ यौन शौषण किया और उनकी बेटी को भी अश्लील वीडियो कॉल कर रहा था. पीड़िता ने प्रज्वल के पिता और जेडीएस विधायक एचडी रेवान्ना पर आरोप लगाया की उन्होंने भी उनके साथ छेड़छाड़ की और यौन शौषण किया . इस मामले के सामने आते ही प्रज्वल रेवन्ना विदेश चले गए . अब इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है , कांग्रेस की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन किया और प्रज्वल रेवन्ना को फांसी की सजा की मांग की.
वहीं प्रज्वल के पिता एचडी रेवान्ना ने कहा है की यह उनके खिलाफ साजिश की जा रही है ,हालांकि उन्होंने खुद कहा की यह वीडियो कुछ साल पुराने है और अब फिर से दिखाया जा रहे है,सरकार ने एसआईटी का गठन किया है ,जांच के बाद सब पता चलेगा ,प्रज्वल का विदेश जाना पहले से तय था ,उन्हे मालूम नहीं था की एफआईआर दर्ज होगी
एचडी रेवन्ना, जेडीएस विधायक
मुझे मालूम है किस तरह का षड्यंत्र रचा जा रहा है,में डर कर भागने वालों में से नही हूं, ,जो उन्होंने रिलीज किया है वो चार से पांच साल पुराना है, पार्टी से निकाला जाने का फेसला पार्टी तय करेगी, राज्य सरकार ने जांच शुरू की है ,उन्हे जांच करने दे. प्रज्वल विदेश जाने वाला था ,यह पहले से ही प्रोग्राम था ,उसे मालूम नही था की एफआईआर दर्ज की जाएगी.उन्हे मालूम था क्या ,जब उन्हें सम्मान किया जाएगा ,वो आजाएगा .
वहीं बीजेपी के हासन के स्थानीय नेता देवराजे गौड़ा ने दिसंबर 2023 में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष BY विजयेन्द्र को चिट्ठी लिखी थी और कहा था की प्रज्वल रेवन्ना के 2 हजार से ज्यादा अश्लील वीडियो है लिहाजा जेडीएस के साथ गठबंधन न किया जाए लेकिन इसके बावजूद बीजेपी ने जेडीएस के साथ गठबंधन किया .हालांकि अब विजयेंद्र का कहना है की राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया और सब सच सामने आएगा
दरअसल यह अश्लील वीडियो पिछले एक हफ्ते से वायरल होने लगे थे,जिसके बाद प्रज्वल रेवन्ना ने 23 अप्रैल को हासन में शिकायत भी दर्ज कराई थी की यह वीडियो एडिटेड है और उन्हें फसाने की कोशिश की जा रही है .उनके शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी
Source : News Nation Bureau