भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए आज से वैक्सीनेशन महाभियान का शुभारंभ हो गया है. मगर वैक्सीनेशन अभियान के शुरू होते ही इस पर सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं. कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीनेशन पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सवाल उठाए हैं कि यदि वैक्सीन इतना सुरक्षित और विश्वसनीय है तो सरकार के मंत्रियों ने टीका क्यों नहीं लगवाया, जैसा कि विदेशों में सबसे पहले राष्ट्र प्रमुखों ने कोरोना का टीका लगवाया.
यह भी पढ़ें: Corona Vaccination LIVE: सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला को लगाई गई कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन
कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी की प्रकिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'कई वरिष्ठ डॉक्टर्स ने सरकार के साथ COVAXIN की प्रभावकारिता और सुरक्षा के संबंध में यह कहते हुए सवाल उठाया है कि लोग यह नहीं चुन पाएंगे कि वे किस वैक्सीन को लेना चाहते हैं. यह सूचित सहमति के पूरे सिद्धांत के खिलाफ जाता है.'
Many eminent doctors have raised questions with regard to the efficacy & safety of COVAXIN with govt saying that people will not be able to choose as to which vaccine they would like to take. This goes against the entire doctrine of informed consent: Congress MP Manish Tewari pic.twitter.com/XkjvTWJdGg
— ANI (@ANI) January 16, 2021
यह भी पढ़ें: Corona Vaccination: मोदी सरकार पर अखिलेश यादव ने फिर उठाए सवाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'कोवैक्सीन की अलग ही कहानी है. इसे उचित प्रक्रिया के बिना अनुमति दी गई.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'यदि वैक्सीन इतनी सुरक्षित, विश्वसनीय और वैक्सीन की प्रभावकारिता प्रश्न से परे है तो फिर यह कैसे हो सकता है कि दुनिया भर के अन्य देशों में तरह यहां सरकार का एक भी मंत्री खुद टीकाकरण कराने के लिए आगे नहीं आता है.'
If the vaccine is so safe & reliable & efficacy of the vaccine is beyond question then how is it that not a single functionary of the government has stepped forward to get themselves vaccinated as it has happened in other countries around the world?: Congress MP Manish Tewari https://t.co/M1PdUV96Xr
— ANI (@ANI) January 16, 2021
यह भी पढ़ें: वैक्सीनेशन अभियान: खुशी के मौके पर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, अपने भाषण में कहीं ये बड़ी बातें
वहीं मनीष तिवारी ने दावा किया कि टीकों के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देने के लिए कोई नीतिगत ढांचा नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया, 'टीकाकरण आरंभ हो गया है और यह अजीबो-गरीब है कि भारत के पास आपात उपयोग को अधिकृत करने का कोई नीतिगत ढांचा नहीं है. फिर भी दो टीकों के आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग की अनुमति दी गई.'
As vaccine roll out begins
— Manish Tewari (@ManishTewari) January 16, 2021
it is all a bit puzzling
India has no policy framework for authorising emergency use
Yet
Two vaccines have been approved for restricted use in emergency situation
COVAXIN is another story - Approvals sans Due Process
https://t.co/zLc3KiEzx2