Advertisment

जज लोया मामला: कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- बीजेपी को कैसे पहले ही मिली अदालत के फैसले की कॉपी

कानून मंत्री के पास सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की प्रति कैसे आई, जबकि न तो प्रेस को प्रति मिली थी न ही अधिवक्ताओं को? और सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाईट भी हैक कर ली गई थी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जज लोया मामला: कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- बीजेपी को कैसे पहले ही मिली अदालत के फैसले की कॉपी

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (फाइल)

Advertisment

कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि यह कौतूहल का विषय है कि न्यायाधीश बीएच लोया की मौत के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की प्रति कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के पास पहले से ही थी, जबकि वकीलों या मीडिया के पास इसकी कोई प्रति नहीं थी और शीर्ष अदालत की वेबसाइट भी खराब हो गई थी।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'सचमुच कौतूहल का विषय है।

कानून मंत्री के पास सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की प्रति कैसे आई, जबकि न तो प्रेस को प्रति मिली थी न ही अधिवक्ताओं को? और सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाईट भी हैक कर ली गई थी। पादर्शिता और निष्पक्षता के लिए इतना!'

और पढ़ें: मक्का मस्जिद ब्लास्ट- इस्तीफा देने वाले जज का इस्तीफा नामंज़ूर, काम पर लौटने को कहा गया

कांग्रेस नेता ने यह बात रविशंकर प्रसाद द्वारा भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में यहां की गई प्रेसवार्ता के संदर्भ में कही। प्रेसवार्ता में उन्होंने उच्चतम न्यायालय के फैसले को पढ़कर विस्तार से उसके बारे में चर्चा की थी।

शीर्ष अदालत ने गुरुवार को न्यायाधीश लोया की मौत की जांच एसआईटी से करवाने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया।

न्यायाधीश लोया का जब निधन हुआ था उस समय वह सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे थे।

और पढ़ें: OBOR की तरह हिमालय के रास्ते से भारत-नेपाल-चीन आर्थिक गलियारा बनाने का बीजिंग का प्रस्ताव

Source : IANS

BJP congress Questions Judgement JUDGE LOYA CASE SC Verdict
Advertisment
Advertisment