एनटीआरओ (NTRO) की तरफ से डाटा प्रस्तुत किया गया है कि जिस समय भारतीय वायु सेना ने एयर सर्जिकल स्ट्राइक की उस समय पाकिस्तान स्थित ट्रेनिंग कैंप में 300 सेल फोन एक्टिव थे. लिहाजा कम से कम 300 आतंकवादी भारतीय हवाई हमले में मारे गए. न्यूज़ नेशन पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने केंद्र सरकार पर हमला बोल कहा कि सरकारी एजेंसियां (NTRO) सरकार के राजनीतिक दबाव में काम कर रही हैं, जबकि वायु सेना ने साफ साफ कहा है कि लाशें गिनना उनका काम नहीं है. इसके बावजूद योगी आदित्यनाथ के आते हैं 400 आतंकी मारे गए, अमित शाह कहते हैं 250 दहशतगर्दी मारे गए. हमें तो यह भी नहीं पता कि अमित शाह झूठ बोल रहे हैं या योगी आदित्यनाथ.
यह भी पढ़ें- Air Strike पर सबूत मांग रहे दिग्विजय सिंह को प्रकाश जावड़ेकर का जवाब
राशिद अल्वी ने आगे कहा कि बीजेपी के नेता और प्रवक्ता लगातार यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि अभिनंदन की रिहाई नरेंद्र मोदी के डर की वजह से हुई, लेकिन वाकई अगर 'मोदी और केंद्र सरकार से पाकिस्तान इस कदर डरता है तो, पाकिस्तान की तरफ से हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम भी भारत को मिलने चाहिए.'
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों का आतंक, पुलिस वालों पर चलाई गोली
बता दें कि ममता बनर्जी, दिग्विजय सिंह पंजाब सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल सिब्बल भी मोदी सरकार से यह पूछ रहे हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक 2 में कितने आतंकवादी मारे गए. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, क्या 300 आतंकवादी मारे गए हां या नहीं? वहीं, कपिल सिब्बल ने कहा था, 'अगर आपके पास आंकड़े हैं तो हमें भी बता दीजिए.'
36 आतंकियों के नंबर से खुलेंगे 26 राज़ ! देखिए VIDEO
Source : News Nation Bureau