कांग्रेस में सुषमा के भाषण पर दो सुर, वहीं शिवसेना ने की सुषमा की आलोचना

कांग्रेस ने सुषमा के घेरते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान को यूएन के प्रतिबंघ की बात क्यों नही की

author-image
Arib Mehar
एडिट
New Update
कांग्रेस में सुषमा के भाषण पर दो सुर, वहीं शिवसेना ने की सुषमा की आलोचना

स्रोत: गेटी इमेजेज

Advertisment

कांग्रेस प्रवक्ता ने यूएन में दिए सुषमा के भाषण पर बयान जारी करते हुए एक तरफ आलोचना की है तो दूसरी तरफ कांग्रेन के ही दूसरे नेता ने उनकी तारीफ कर दी। वैसे तो यूएन में सुषमा के पाकिस्तान के करारे वार पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूछा है कि क्यों सुषमा ने पाकिस्तान को एक मुल्क एक मुल्क कहकर पुकारा। उन्होंने क्यों खुलकर पाकिस्तान का नाम लेने के बजाए एक मुल्क एक मुल्क के आतंकवाद की बात की।

सुरजेवाला ने ये भी कहा कि उनको ये भी कहना चाहिए था कि यूएन पाकिस्तान पर आर्थिक और कूटनीतिक प्रतिबंध लगाए। भारत की तरफ से प्रतिबंध लगाने जैसे ठोस कदमों की बात नहीं की गई है। अगर पाकिस्तान के खिलाफ हिंदुस्तान प्रतिबंध लगाने के लिए यूएन को नहीं बोलेगा तो कौन बोलेगा। दरअसल मोदी सरकार ने पाकिस्तान को बहुत हल्के में जवाब दिया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि सुषमा स्वराज के भाषण के साथ खड़े होना चाहिए।

उधर शिवसेना ने सुषमा के पाकिस्तान को एक मुल्क कहकर पुकारने पर नाराजगी जताई है और कहा है कि यूएन में भाषण से कुछ नहीं होगा। दरअसल हम तो उसका नाम भी नहीं ले सकते। 

 

pakistan Sushma Swaraj UNGA UN uri attacks
Advertisment
Advertisment
Advertisment