Advertisment

कांग्रेस ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम, 7 राज्यों से 10 नाम हुए फाइनल

कांग्रेस में भी राज्यसभा चुनाव को लेकर खींचतान चरम पर है. पार्टी मुख्यालय में नेताओं की कई दौर की बैठकें हुई और क्षेत्रीय क्षत्रप सीटों के लिए लॉबिंग कर रहे हैं.

author-image
Pradeep Singh
New Update
CONGRESS

कांग्रेस( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

कांग्रेस ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की. 7 राज्यों से राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ल और रंजीत रंजन को उम्मीदवार बनाया है. राजीव शुक्ल पत्रकारिता से राजनीति में आए हैं औऱ वह उत्तर प्रदेश के कानपुर के निवासी है. वहीं रंजीत रंजन बिहार की हैं वह लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं और बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव की पत्नी है.

publive-image

कांग्रेस ने हरियाणा से अजय माकन, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, कर्नाटक से जयराम रमेश, राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी, तमिलनाडु से  पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को उम्मीदवार बनाा है. वहीं  कांग्रेस ने महाराष्ट्र से शायर इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है. इमरान प्रतापगढ़ी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं.

कांग्रेस की सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम प्रमोद तिवारी का है. प्रमोद तिवारी को राजस्थान से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और लंबे समय तक विधानसभा सदस्य रहे.  राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. कांग्रेस में भी राज्यसभा चुनाव को लेकर खींचतान चरम पर है. पार्टी मुख्यालय में नेताओं की कई दौर की बैठकें हुई और क्षेत्रीय क्षत्रप सीटों के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी के नाम फाइनल करने के बाद लिस्ट को अंतिम रूप दिया गया है.

Ajay Maken to contest from Haryana Congress releases its list of candidates elections to the Rajya Sabha Randeep Singh Surjewala from Rajasthan P Chidambaram from Tamil Nadu
Advertisment
Advertisment
Advertisment