केंद्र में मोदी सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर कांग्रेस ने पोस्टर जारी कर प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर लोगों से 'विश्वासघात' का आरोप लगाया है।
दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस ने मोदी सरकार के चार सालों के कार्यकाल पर पोस्टर जारी किया।
मीडिया से बातचीत में पार्टी के महासचिव अशोक गहलोत ने कहा, 'लोगों में डर का माहौल है और उन्हें छले जाने का एहसास है। उनका भरोसा टूटा है। ईंधन की कीमतें आसमान छू रही हैं और लूट मची हुई है।'
गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार को लोगों की परेशानियों का रत्ती भर भी एहसास नहीं है।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर बीजेपी जहां बैकफुट पर हैं वहीं कांग्रेस इस मुद्दा बना रही है।
पार्टी ने केंद्र सरकार से पेट्रोलियम उत्पादों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क को तुरंत कम करने की मांग की है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि 2014 के मई में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 432 फीसदी और डीजल पर 433 फीसदी की वृद्धि की गई है, जबकि केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 12 गुना बढ़ोतरी कर दी गई है।
उन्होंने कहा, '26 मई, 2014 को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 30 फीसदी से अधिक की कमी हुई है। (नरेंद्र) मोदी सरकार ने 2017 के दिसंबर तक पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय कर लगाकर 9.95 लाख करोड़ रुपये कमाए। यह अब 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। सारा पैसा कहां चला गया?'
माना जा रहा कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार आम लोगों को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत दे सकती है।
और पढ़ें: तमिलनाडु हिंसा: गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट-NHRC ने जारी किया नोटिस
HIGHLIGHTS
- मोदी सरकार के चार साल पूरा होने पर कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर
- कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान लोगों के मन में डर का माहौल है
Source : News Nation Bureau