गोवा के 40 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी के घोषणा पत्र को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया। गोवा की 40 में से 37 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र में लोगों के राय और सुझाव को भी शामिल किया है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में गोवा में कैसिनो पर बैन, गोवा को विशेष राज्य का दर्जा. अल्पसंख्यकों के लिए विशेष आयोग का गठन और रोजगार को मुख्य तौर पर शामिल किया गया है।
गोवा के 40 विधानसभा सीटों पर 4 फरवरी को वोटिंग होनी है।
ये भी पढ़ें: गोवा में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, सीएम पारसेकर का नाम भी शामिल
अभी राज्य में बीजेपी सत्ता पर काबिज है। गोवा विधानसभा चुनाव में इस बार खास बात ये है कि बीजेपी, कांग्रेस, एमजीपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में है।
Source : News Nation Bureau