फेसबुक मामले से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी के इशारे पर बयान दे रहे संजय झा, कांग्रेस का बड़ा आरोप

कांग्रेस से निकाले गए संजय झा के बयान पर पार्टी के अलाकमान का बयान आया है. उनका कहना है कि सोनिया गांधी के पास ऐसी कोई चिट्ठी नहीं आई है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
राहुल गांधी-सोनिया गांधी

सोनिया गांधी और राहुल गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस से निकाले गए संजय झा के बयान पर पार्टी के अलाकमान का बयान आया है. उनका कहना है कि सोनिया गांधी के पास ऐसी कोई चिट्ठी नहीं आई है जिसकी बात संजय झा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, वह बीजेपी के कहने पर इस तरह के ट्वीट कर रहे हैं. कुछ समय पहले संजय झा ने पार्टी को सुझाव दिया था कि राजस्थान में अशोक गहलोत की जगह सचिन पायलट को सीएम बना देना चाहिए और सीएम गहलोत उन राज्यों की जिम्मेदारी देनी चाहिए, जहां कांग्रेस कमजोर है.

संजय झा के इस बयान के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद अब उनके चिट्ठी लिखे जाने वाले बयान के बाद उनका नाम सुर्खियों में आ गया है.

यह भी पढ़ें: भारत नेपाल के संबंधों में तल्खी के बाद पहली बार हुई उच्चस्तरीय वार्ता

क्या था उनका बयान

संजय झा ने कहा था कि करीब 100 कांग्रेस नेता राज्य की स्थिति से व्यथित हैं. इन नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है जिसमें राजनीतिक नेतृत्व बदलाव और कांग्रेस वर्किंग कमेटी में पारदर्शी चुनाव की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें: JDU से निकाले गए मंत्री श्याम रजक ने थामा RJD का दामन

इससे पहले संजय झा ने कहा था, 'करीब 100 कांग्रेस नेता (सांसद समेत) राज्य की स्थिति से व्यथित हैं. इन नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक चिट्ठी लिखा है, जिसमें राजनीतिक नेतृत्व बदलाव और कांग्रेस वर्किंग कमेटी में पारदर्शी चुनाव की मांग की गई है.' बता दें, इससे पहले संजय झा जून में प्रवक्ता पद से हटाए जा चुके हैं. तब उन्होंने कांग्रेस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया था.

BJP congress Sanjay Jha facebook link
Advertisment
Advertisment
Advertisment