वित्त मंत्री के 'यूपी टाइप' बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस ने कहा- जनता का अपमान

निर्मला सीतारमण ने बजट के बाद प्रेसवार्ता में एक जवाब में कहा कि यह बिल्कुल 'यूपी टाइप' जवाब है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा, कहा कि यूपी से भागने वाले सांसद के लिए इतना ही काफी है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
nirmala

वित्त मंत्री सीतारमण( Photo Credit : file photo)

Advertisment

बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 'यूपी टाइप' बयान पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि चुनावी मौसम में ऐसा बयान देकर वित्त मंत्री यूपी की जनता का अपमान कर रहीं हैं. उन्होंने यूपी के लोगों को बजट में कुछ नहीं दिया है, कम से कम प्रदेश की जनता का अपमान तो न करें. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा-'निर्मला सीतारमण जी आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है...लेकिन यूपी के लोगों का इस तरह अपमान करने की आवश्यकता  क्या थी? समझ लीजिए, यूपी के लोगों को 'यूपी टाइप' होने पर गर्व है. हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति व इतिहास पर गर्व है.'

जनता को अपमानित किया

वित्त मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस ने ट्विटर पर ही #यूपी_मेरा_अभिमान की शुरुआत भी कर दी. यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया निर्मला सीतारमण ने अपने शर्मनाक बयान से न सिर्फ यूपी के बौद्धिक इतिहास और चेतना को, बल्कि समूचे प्रदेश की जनता को अपमानित किया है. यूपी की जनता इस अपमान का बदला जरूर लेगी. 

क्या है पूरा मामला 

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी सरकार का बजट शून्य है. इसमें सैलरी क्लास, मिडिल क्लास, गरीब-वंचित, युवाओं, किसानों और एमएसएमई सेक्टर के लिए कुछ भी नहीं है. बजट के बाद हुई प्रेसवार्ता  में निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी की टिप्पणी का जवाब वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से देने को कहा. इस पर चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को बजट समझ में नहीं आया है. बजट में सभी सेक्टर्स में कई घोषणाएं की गई हैं. 

निर्मला बोलीं 'यूपी टाइप' जवाब दिया है

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के जवाब को आगे बढ़ाते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा,'चौधरी ने टिपिकल यूपी टाइप जवाब दिया है. उन्हें लगता है यूपी से भागने वाले सांसद (राहुल गांधी) के लिए इतना ही काफी है. राहुल ने जिन वर्गों का जिक्र किया है, उनके बारे में मैंने बजट में कुछ न कुछ कहा है. वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे उस पार्टी पर दया आती है, जिसके पास एक ऐसा नेता है, जो केवल टिप्प्णी करना जानता है. मैं आलेचना झेलने को तैयार हूं, लेकिन उनसे नहीं जो ​बिना होम वर्क आते हैं.

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया
  • कहा, यूपी की जनता इस अपमान का बदला जरूर लेगी
congress nirmala-sitharaman Finance Minister Nirmala Sitharaman nirmala sitharaman up type up type nirmala
Advertisment
Advertisment
Advertisment