सोनिया के यूपीए अध्यक्ष बने रहने पर अभी कोई निर्णय नहीं - वीरप्पा मोइली

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली का कहना है कि अब तक इस बात को कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है कि यूपीए अध्यक्ष के पद पर सोनिया गांधी बरकरार रहेंगी या राहुल गांधी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
गिरती अर्थव्यवस्था को ‘बड़े आपरेशन’ की जरूरत, सरकार को GST पर फिर से विचार करना चाहिए: मोइली

वीरप्पा मोइली( फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली का कहना है कि अब तक इस बात को कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है कि यूपीए अध्यक्ष के पद पर सोनिया गांधी बरकरार रहेंगी या नवनियुक्त पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदारी सौंपी जाए।

मोइली ने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है कि कार्यकर्ता और कई वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को ही यूपीए अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं पर राहुल की क्षमता को नकारा नहीं जा सकता।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा,' यूपीए अध्यक्ष के पद के लिए राहुल गांधी भी सक्षम हैं।'

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र ने 9 राज्यों को दिया 167 करोड़ रुपये का फंड

उन्होंने कहा कि यूपीए की अध्यक्षता पद पर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है, इस बात का निर्णय सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर छोड़ दिया गया है।

गौरतलब है कि जबसे सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ा है तब से अटकलें लगाई जा रहीं है कि राहुल गांधी को यूपीए अध्यक्ष के रूप में भी चुना जाएगा।

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के प्रेरक और गतिशील नेतृत्व के तहत यह साबित हो चुका है कि टीएमसी कांग्रेस की अगुवाई वाली महागठबंधन का हिस्सा है, जिसे वाम दलों का समर्थन प्राप्त है। यहां तक कि सपा और बसपा ने भी हमें समर्थन दिया है।

और पढ़ें: कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने की सुषमा स्वराज से मुलाकात

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Sonia Gandhi M Virappa Moily upa chairperson
Advertisment
Advertisment
Advertisment