कांग्रेस वर्किंग कमिटी की हंगामेदार बैठक के बाद सोनिया गांधी को एक बार फिर से पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष चुन लिया गया है. लेकिन सवाल उठता है कि इससे पार्टी के अंदर उठ रहा तूफान शांत हो गया है. सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले पार्टी के 23 वरिष्ठ नेता क्या अब चुप बैठ गए हैं. बैठक के बाद इन वरिष्ठ नेताओं की हुई बैठक से ऐसा दिखाई तो नहीं पड़ रहा.
बैठक में सोनिया गांधी को एक बार फिर अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने के बाद सोमवार शाम कांग्रेस के कुछ वरिष्
नेताओं की बैठक हुई. बैठक में सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वाले नेता मौजूद थे. ये बैठक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के घर पर हुई जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत कई अन्य शामिल हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में cwc मीटिंग के बाद की स्थिति पर चर्चा की गई. दरअसल बताया जा रहा है कि सोनिया चिट्ठी लिखने वाले नेताओं से बेहद नाराज हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी में उनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
चिट्ठी लिखने वाले नेताओं में कौन-कौन शामिल?
- गुलाम नबी आजाद, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष
- कपिल सिब्बल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
- शशि थरूर, तिरुवनंतपुरम से सांसद
- मनीष तिवारी, श्री आनंदपुर साहिब से सांसद
- आनंद शर्मा, राज्यसभा सांसद
- पीजे कुरियन, पार्टी के वरिष्ठ नेता
- मिलिंद देवड़ा, मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष
- मुकुल वासनि,पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता
- जितिन प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री
- भूपेंदर सिंह हुड्डा, हरियाणा के पूर्व सीएम, वरिष्ठ नेता
- एम वीरप्पा मोइली, पूर्व केंद्रीय मंत्री
- पृथ्वीराज चव्हाण, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम
- अजय सिंह पार्टी, के वरिष्ठ नेता
- राज बब्बर, यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष
- अरविंदर सिंह लवली, दिल्ली के कद्दावर नेता
- कौल सिंह ठाकुर, हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष
- अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार चुनाव कैंपेन चीफ
- कुलदीप शर्मा, हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर
- योगानंद शास्त्री, दिल्ली विधानसभा के पूर्व स्पीकर
- संदीप दीक्षित, दिल्ली के पूर्व सांसद और दिवंगत शीला दीक्षित के पुत्र
- विवेक तन्खा, राज्यसभा सांसद
आपको बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पद छोड़ने की पेशकश की और कहा कि सीडब्ल्यूसी नया अध्यक्ष चुनने के लिए प्रक्रिया आरंभ करे. सीडब्ल्यूसी की बैठक आरंभ होने के बाद सोनिया ने कहा कि वह अंतरिम अध्यक्ष का पद छोड़ना चाहती हैं और उन्होंने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को विस्तृत जवाब भेजा है. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कुछ अन्य नेताओं ने उनसे आग्रह किया कि वह पद पर बनी रहें.
सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आजाद और पत्र लिखने वाले कुछ नेताओं एवं उनकी ओर से उठाए गए मुद्दों का हवाला दिया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे पर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि जब पार्टी राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रही थी और सोनिया गांधी अस्वस्थ थीं तो उस समय ऐसा पत्र क्यों लिखा गया.
Source : News Nation Bureau