मणिपुर में कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया नर्दलीय विधायक का अपहरण करवाने का आरोप

मणिपुर में चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर एक विधायक के अपहरण करने का आरोप लगाया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मणिपुर में कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया नर्दलीय विधायक का अपहरण करवाने का आरोप
Advertisment

मणिपुर में चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर एक विधायक के अपहरण करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने का एक खतरनाक खेल रही है। कांग्रेस के मुताबिक बीजेपी ने इंफाल हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ का दुरुपयोग कर एक निर्दलीय विधायक का अपहरण कर लिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'बीजेपी अब निर्दलीय विधायक असबुद्दीन को इंफाल हवाईअड्डे पर हिरासत में लेने और उनका अपहरण कर कोलकाता ले जाने के लिए सीआईएसएफ का दुरुपयोग कर रही है।'

उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार चुनावी हार के बावजूद लोकतंत्र को खत्म करने के लिए और इंफाल हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ का दुरुपयोग कर विधायक का अपहरण करने का एक खतरनाक खेल खेल रही है।'

ये भी पढ़ें: गोवा में बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार मनोहर पर्रिकर ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया

सुरजेवाला ने यह भी कहा, 'निर्दलीय विधायक मंत्री नासिर ए. नासिर के साथ यात्रा कर रहे हैं। मोदी सरकार संघवाद और कानून के शासन की दिन दहाड़े हत्या कर रही है।'

ये भी पढ़ें: बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू, 16 मार्च को यूपी, उत्तराखंड के सीएम पद पर होगा फैसला

सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी ने मणिपुर विधानसभा चुनाव में क्रमश: 28 और 21 सीटें हासिल की हैं।

Source : IANS

congress Manipur Election Manipur Congress speculating BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment