Advertisment

नोटों की गड्डी के साथ गिरफ्तार तीनों विधायकों को कांग्रेस ने किया निलंबित 

झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों के भारी मात्रा में कैश के साथ पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार होने के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस रविवार को उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Jharkhand Congress MLA

नोटों की गड्डी के साथ गिरफ्तार तीनों विधायकों को कांग्रेस ने किया निलं( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों के भारी मात्रा में कैश के साथ पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार होने के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस रविवार को उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के रानी हाट में शनिवार शाम झारखंड के कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगड़ी को नोटों के बैग के साथ पुलिस ने पकड़ा था. उसके पास मिले नोटों की गिनती की गई तो कुल 48 लाख रुपए निकले. ये तीनों विधायक दो अन्य व्यक्तियों के साथ एक एसयूवी में यात्रा कर रहे थे. खुफिया सूचनाओं के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ लिया. इस एसयूवी में झारखंड के जामताड़ा विधायक का बोर्ड लगा था.खबर है कि पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों विधायक वाहन से मिले नकदी के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके. 

ये भी पढ़ेंः संजय राउत की गिरफ्तारी पर भड़के उद्धव, बौले- इस बेशर्म साजिश को धराशायी करने का वक्त आ गया

कोर्ट ने तीनों विधायकों को 10 की सीआईडी रिमांड पर भेजा
झारखंड कांग्रेस के गिरफ्तार इन तीनों विधायकों को रविवार को अदालत में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद गिरफ्तार विधायकों की जमानत याचिका खारिज कर दी गई. इसके साथ ही तीनों विधायकों को 10 दिन की सीआईडी रिमांड पर भेज दिया. इस बीच झारखंड के बेरमो विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने अपनी ही पार्टी के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी पर झारखंड सरकार को अस्थिर करने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार गिराने के लिए इन साथी विधायकों के जरिए उन्हें 10 करोड़ रुपए और मंत्री पद का ऑफर दिया जा रहा था. इसके साथ ही उन्हें बताया गया था कि गुवाहाटी में उनकी असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा से मुलाकात कराई जाएगी, जो उन्हें झारखंड में बनने वाली नई सरकार में मंत्री पद देने को लेकर आश्वस्त करेंगे. इस संबंध में उन्होंने रांची के अरगोड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. रांची की अरगोड़ा थाने की पुलिस ने कांग्रेस विधायक की इस लिखित शिकायत को जीरो एफआईआर के तौर पर दर्ज करते हुए इसकी कॉपी पश्चिम बंगाल के हावड़ा (ग्रामीण) की एसपी को भेज दी है. 

ये है विधायक अनूप की शिकायत का मजमून
कांग्रेस विधायक अनूप ने अपनी शिकायत में लिखा है कि इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और विक्सल कोंगाड़ी उन्हें कोलकाता बुला रहे थे. उन्हें कहा गया था कि सरकार गिराने के बदले प्रति एमएलए 10 करोड़ रुपए दिए जाने थे. इरफान अंसारी और राजेश कच्छप चाहते थे कि मैं कोलकाता आऊं. वे लोग मुझे गुवाहाटी लेकर जाते. उनके अनुसार वे मेरी मुलाकात असम के सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा से कराते और मंत्री पद के लिए आश्वस्त करते. उन्हें यह भी बताया गया था कि हिमंत बिस्वा शर्मा यह सब पार्टी के टॉप लीडर्स के आशीर्वाद और उनकी सहमति से कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Mig-21 क्रैश में मारे गए pilot की मां ने दिया ये बड़ा बयान, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे आंसू

मामले की जांच कर कार्रवाई करने की रखी मांग
विधायक अनूप सिंह के अनुसार, इरफान अंसारी ने उनसे कहा कि नई सरकार में उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाने का वचन दिया गया है. इरफान ने उन्हें यह भी बताया गया कि कल (शनिवार) दोपहर वे कोलकाता पहुंच रहे हैं. उनके लोगों को पैसे भी ट्रांसफर किये गये हैं. अनूप सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस से आग्रह किया है कि उन्हें अवैध कार्य के लिए प्रभावित करने के मामले में जांच की जाए.

Source : News Nation Bureau

congress Jharkhand Congress Jharkhand congress MLA congress MLAs jharkhand congress mla cash seized news 3 congress mlas detained cash seized from congress mla in jharkhand congress mla in car with cash
Advertisment
Advertisment