इराक में भारतीयों की मौत पर सुषमा स्वराज के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

इराक में 39 भारतीय के मारे जाने को लेकर संसद को अंधेरे में रखने के आरोप में कांग्रेस राज्यसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
इराक में भारतीयों की मौत पर सुषमा स्वराज के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

Advertisment

इराक में 39 भारतीय के मारे जाने को लेकर संसद को अंधेरे में रखने के आरोप में कांग्रेस राज्यसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी।

गौरतलब है कि इराक के मोसुल में साल 2014 में आतंकी संगठन आईएसआईएस ने 39 भारतीयों को अगवा कर लिया था। इसी को लेकर सुषमा स्वराज ने संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बताया था कि अगवा हुए सभी भारतीयों की मौत हो चुकी है और डीएनए जांच से यह साबित हो चुका है।

और पढ़ें: मुजफ्फरनगर दंगा आरोपियों को बड़ी राहत, योगी सरकार ने 131 केस वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की

कांग्रेस सांसद अंबिका सोनी, प्रताप बाजवा और शमशेर सिंह डुल्लो ने कहा कि इस मामले को लेकर सारी जानकारी इकट्ठा करने और दस्तावेज तैयार होने के बाद वो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएंगे।

इन कांग्रेस सांसदों ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर विदेश मंत्री स्वराज ने चार सालों तक सदन को गुमराह किया और लोगों को झूठ बोला कि अगवा किए गए सभी नागरिक जिंदा हैं।

और पढ़ें: इंसानियत पर भारी सियासत, हंगामे के कारण लोकसभा में 39 भारतीयों की हत्या पर सुषमा नहीं दे पाईं बयान

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Sushma Swaraj Punjabi people
Advertisment
Advertisment
Advertisment