कृषि कानूनों पर भाजपा को घेरने के लिए देशभर में ट्रैक्टर यात्रा निकालेगी कांग्रेस

कांग्रेस नेतृत्व ने अपनी राज्य इकाइयों से अगले महीने के पहले पखवाड़े में प्रस्तावित ट्रैक्टर रैलियों की तैयारी करने को कहा है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Rahul Gandhi

कृषि कानूनों पर BJP को घेरने के लिए ट्रैक्टर यात्रा निकालेगी कांग्रेस( Photo Credit : फ़ाइल फोटो)

Advertisment

विपक्षी कांग्रेस ने इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी की पंजाब और हरियाणा में ट्रैक्टर रैली की तर्ज पर नवंबर में देश भर में उसी तरह की रैलियां आयोजित करने की योजना बनाई है ताकि तीनों कृषि कानूनों को लेकर वह भाजपा के खिलाफ अपनी धार तेज कर सके. कांग्रेस नेतृत्व ने अपनी राज्य इकाइयों से अगले महीने के पहले पखवाड़े में प्रस्तावित ट्रैक्टर रैलियों की तैयारी करने को कहा है.

यह भी पढ़ें: कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान से राहुल गांधी खफा, बोले- ऐसी भाषा पसंद नहीं

पार्टी कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस समितियों को लिखे अपने पत्र में कहा, 'हमारी लड़ाई को जारी रखने के लिए, पीसीसी से अनुरोध है कि वे अपने-अपने राज्यों में 'ट्रैक्टर यात्रा' निकालें, जिसमें कांग्रेस मामलों के प्रभारी, संसद के सदस्यों और विधायकों के अलावा सभी राज्यों के पदाधिकारी भाग लेंगे.' राज्यसभा सांसद ने आगे कहा, 'भाजपा द्वारा शुरू की गई किसान यात्रा को नाकाम करने और तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ जनमत को मजबूत करने के लिए इस मौके को भुनाना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: PM मोदी आज 10वीं बार करेंगे देश को संबोधित, जानें अब तक के संबोधन

राहुल गांधी ने 4 अक्टूबर को पंजाब के मोगा जिले के बढ़नी कलां शहर से कांग्रेस की पहली 'ट्रैक्टर रैली' का नेतृत्व किया था. 'खेती बचाओ यात्रा' के हिस्से के रूप में राज्य की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, उनकी रैलियों ने मालवा क्षेत्र में मोगा, लुधियाना, संगरूर और पटियाला जिलों को कवर किया. 6 अक्टूबर को ट्रैक्टर रैली ने पिहोवा सीमा के माध्यम से हरियाणा में प्रवेश किया. कांग्रेस ने कहा कि इसने आने वाले हफ्तों में आर्थिक नीति, किसानों और महिलाओं की सुरक्षा के प्रमुख मुद्दों पर भी मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

congress राहुल गांधी rahul gandhi कांग्रेस farm law
Advertisment
Advertisment
Advertisment