कांग्रेस टूलकिट मामले में बड़ा खुलासा, 31 मई को ट्विटर इंडिया हेड से दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ

भारत में ट्विटर (Twitter) के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी से 31 मई को बेंगलुरु में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने पूछताछ की थी.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
पुलिस नेTwitter इंडिया के MD को कानूनी नोटिस भेजा

31 मई को ट्विटर इंडिया हेड से दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कांग्रेस टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. एएनआई के सूत्रों के मुताबिक ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी से दिल्ली पुलिस ने 31 मई को इस मामले में पूछताछ की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि कथित ‘कांग्रेस टूलकिट’ से जुड़े मामले में पिछले महीने भारत में ट्विटर से 31 मई को बेंगलुरु में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूछताछ की. इससे पहले 25 मई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले की जांच के संबंध में ट्विटर इंडिया को नोटिस भेजा था. 25 मई को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने कथित 'कांग्रेस टूलकिट केस' के संदर्भ में दर्ज शिकायत की जांच के संबंध में ट्विटर को नोटिस भेजकर उससे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को 'मैनिपुलेटिव' बताने पर स्पष्टीकरण मांगा था. पुलिस की दो टीम शाम के समय दिल्ली के लाडो सराय ओर गुरुग्राम में ट्विटर के कार्यालय भी पहुंची थी.

क्या है टूलकिट मामला
दरअसल बीजेपी ने पिछले महीने आरोप लगाए थे कि कांग्रेस ने एक टूलकिट बनाकर कोरोना वायरस के नए स्वरूप को 'भारतीय स्वरूप' या 'मोदी स्वरूप' बताया और देश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि खराब करने का प्रयास किया. हालांकि, कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि बीजेपी उसे बदनाम करने के लिये फर्जी 'टूलकिट' का सहारा ले रही है. इस संबंध में कांग्रेस ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था. गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस के कथित टूलकिट को बीजेपी नेताओं द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद Twitter ने इसे मैनुपुलेटेड मीडिया कैटगरी (तोड़-मरोड़ कर पेश किए गए मीडिया की श्रेणी) में भी डाल दिया था. इसके बाद काफी विवाद हुआ था.

ये है भाजपा का आरोप
भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने एक टूलकिट बनाकर कोरोना वायरस के नए स्वरूप को ‘भारतीय स्वरूप’ या ‘मोदी स्वरूप’ बताया और देश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि खराब करने का प्रयास किया. हालांकि कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया था कि भाजपा उसे बदनाम करने के लिये फर्जी ‘टूलकिट’ का सहारा ले रही है.

कांग्रेस ने दर्ज कराया मामला
कांग्रेस ने भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ पुलिस में ‘जालसाजी’ का मामला भी दर्ज कराया है. कांग्रेस ने कथित ‘कोविड टूलकिट’ मामले में मंगलवार को 11 केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट का हवाला देते हुए माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर से आग्रह किया कि इन नेताओं को लेकर भी उसी तरह की कार्रवाई की जाए जो ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ (छेड़छाड़ किए हुए तथ्यों) और ‘फर्जीवाड़े’ के दूसरे मामलों में की जाती है.

Source : News Nation Bureau

delhi-police twitter Twitter India head Toolkit case
Advertisment
Advertisment
Advertisment