श्रीदेवी के निधन पर ट्वीट कर फंसी कांग्रेस, ट्विटराती ने सुनाई खरी-खोटी

अपनी अदाकारी से हर दिल पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत पर कांग्रेस ने ट्वीट करके संवेदनाएं व्यक्त की।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
श्रीदेवी के निधन पर ट्वीट कर फंसी कांग्रेस, ट्विटराती ने सुनाई खरी-खोटी

श्रीदेवी पर यह ट्वीट किया था कांग्रेस ने

Advertisment

अपनी अदाकारी से हर दिल पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत पर कांग्रेस ने ट्वीट करके संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान कांग्रेस ने कुछ ऐसा लिख दिया कि ट्रोलर्स ने ट्विटर पर खूब फटकार लगाई। हालांकि ट्वीट पर विवाद बढ़ता देख कांग्रेस ने दूसरा ट्वीट जारी किया है।

दरअसल कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा, 'हमें श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। वह एक उत्कृष्ट अदाकारा थीं। एक दिग्गज अदाकार जो कि शानदार एक्टिंग की वजह से हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। उनके चाहने वाले लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। उन्हें 2013 में यूपीए सरकार के कार्यकाल में उन्हें पद्म श्री से नवाजा गया था।'

और पढ़ें: श्रीदेवी के निधन से पहले बिग बी को हुई थी अजीब घबराहट, किया था ऐसा ट्वीट

कांग्रेस के इस ट्वीट की आखिरी लाइन विवादों में आ गई। ट्विटर पर लोगों ने कांग्रेस से किसी की मौत पर राजनीति नहीं करने को कहा है।

ट्विटर पर फेमस सर रविंद्र जडेजा हैंडल ने लिखा, 'क्या आप गंभीर हैं, एक दिग्गज अदाकार को श्रद्धांजलि देने के लिए क्या यह लाइन लिखना जरूरी था, कृपया मौत पर राजनीतिकरण न करें। आप लोगों ने मानवता को लज्जित कर दिया है। शेम ऑन यू कांग्रेस।'

वहीं गब्बर नाम के एक ट्रोलर ने लिखा, 'यह भी मेंशन करना चाहिए कि श्रीदेवी का जन्म तब हुआ था जब नेहरू देश के प्रधानमंत्री थे।'

और पढ़ें: दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 54 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

वहीं शैफाली नाम की ट्विटराती ने लिखा, 'मुझे कोई अचंभा नहीं हुआ कि उन्होंने इतना विस्तार से बताया, वह (श्रीदेवी) इंदिरा और राजीव की सरकार में जिंदा थी और मोदी सरकार में उनका निधन हुआ। यह शर्मनाक है।'

यहां पढ़िए अन्य कुछ ऐसे ही रिएक्शन

इन रिएक्शन्स के बाद कांग्रेस ने वह ट्वीट हटा दिया और यह ट्वीट किया

और पढ़ें: बॉलीवुड की चांदनी 'श्रीदेवी' के निधन से सदमे में फ़िल्मी हस्तियां, मुंबई में घर के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़

Source : News Nation Bureau

congress death twitter Politics Sridevi tweets
Advertisment
Advertisment
Advertisment