कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद ट्विटर की ओर से कांग्रेस के कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट भी अस्थाई तौर पर ब्लॉक कर दिए गए हैं. इसके बाद कांग्रेस की ओर से दावा किया गया है कि उनके करीब 5 हजार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं. इसमें कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं के ट्विटर अकाउंट भी शामिल हैं. इस बीच यूथ कांग्रेस के चीफ श्रीनिवास (Congress Leader Srinivas) ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर राहुल गांधी रख दिया है और उनकी फोटो भी लगा दी है. वहीं, प्रियंका गांधी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर बदल दी है.
यह भी पढ़ें : वेंकैया नायडू से मिलने पहुंचे विपक्षी नेता, खड़गे ने बताया- सदन में जो हुआ
श्रीनिवास ने अपने ट्वीट में लिखा कि तुम कितने ट्विटर अकाउंट रोकोगे? हर कार्यकर्ता राहुल गांधी की आवाज बनकर तुमसे तीखे सवाल पूछेगा. आइये मिलकर इस जन-आंदोलन का हिस्सा बनते है. श्रीनिवास ने ट्वीट कर कहा कि अमेरीका में ट्विटर ने 'नफरत फैलने से रोकने' के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प का अकाउंट बंद किया, भारत में ट्विटर ने सरकार के दवाब में विपक्ष की सबसे बड़ी आवाज राहुल गांधी एवं अन्य अकाउंट पर इसलिए पाबंदी लगायी क्योंकि वो 'नफरत-अन्याय के खिलाफ' आवाज़ उठा रहे थे.
तुम कितने Twitter Account रोकोगे?
— Rahul Gandhi (@srinivasiyc) August 12, 2021
हर कार्यकर्ता @RahulGandhi की आवाज़
बनकर तुमसे तीखे सवाल पूछेगा..
आइये मिलकर इस जन-आंदोलन का हिस्सा बनते है.. pic.twitter.com/g4QOZlDe3W
आपको बता दें कि कांग्रेस का आरोप है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, लोकसभा में पार्टी के व्हिप मणिकम टैगोर, असम कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं.
राहुल गांधी के बाद अब ट्विटर ने कांग्रेस और उसके नेताओं के अकाउंट को ब्लॉक किया
कांग्रेस ने गुरुवार को दावा किया कि उनके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक करने के बाद, ट्विटर ने अब पार्टी के आधिकारिक हैंडल एट द रेट ऑफ आईएनसीइंडिया को लॉक कर दिया है. कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है. गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट लॉक हो गया है.
अमरीका में ट्विटर ने 'नफरत फैलने से रोकने' के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प का अकाउंट बंद किया,
— Rahul Gandhi (@srinivasiyc) August 12, 2021
भारत में ट्विटर ने सरकार के दवाब में विपक्ष की सबसे बडी आवाज़ श्री @RahulGandhi एवं अन्य अकाउंट पर इसलिए पाबंदी लगायी क्योंकि वो 'नफरत-अन्याय के खिलाफ' आवाज़ उठा रहे थे#TwitterBJPseDarGaya
आईवाईसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने ट्वीट किया, पहले राहुल गांधी का खाता, फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का खाता, फिर कांग्रेस नेताओं का खाता, और अब आधिकारिक खाता... ट्विटर खुलेआम भाजपा के फ्रंटल संगठन के रूप में बल्लेबाजी कर रहा है. क्या हम अभी भी भारत में या उत्तर कोरिया में रह रहे हैं?
यह भी पढ़ें : आतंकियों ने कश्मीर में दिया खौफनाक घटना को अंजाम, दिल्ली तक जारी अलर्ट
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने एक दिन पहले कांग्रेस महासचिव अजय माकन का हैंडल भी ब्लॉक कर दिया था, माकन ने कहा कि राहुल गांधी का समर्थन करने पर ट्विटर ने उन्हें ब्लॉक कर दिया. माकन ने बुधवार को ट्विटर की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अब मेरा खाता बंद है. मैंने दलितों और महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ राहुल गांधी का समर्थन किया है, लेकिन मैं भविष्यवाणी करता हूं कि अच्छे दिन आने वाले हैं जब आप डरेंगे नहीं.
Dear Twitter India,
— Rahul Gandhi (@srinivasiyc) August 12, 2021
Please behave as a Social Media Platform,
Stop being BJP's Political Platform.#TwitterBJPseDarGaya pic.twitter.com/WyeBjpPmdJ
शनिवार को राहुल गांधी का अकाउंट ब्लॉक करने के बाद ट्विटर ने बताया कि अकाउंट ने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया है. तुरंत बाद कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल आईएनसीइंडिया ने सोशल मीडिया साइट को यह कहते हुए चुनौती दी थी कि .. हमारे खातों को बंद करो, हम आपको चुनौती देते हैं. हमें न्याय के लिए लड़ने और सच्चाई को उजागर करने से कोई नहीं रोक सकेगा.
#NewProfilePic pic.twitter.com/adJTBTMmOX
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 12, 2021
राहुल ने नाबालिग के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी, जिनके साथ राष्ट्रीय राजधानी में कथित रूप से बलात्कार किया गया था, उनकी हत्या कर दी गई थी, और उसके माता-पिता की सहमति के बिना ओल्ड नंगल श्मशान में उसका अंतिम संस्कार किया गया था. भाजपा ने आरोप लगाया कि गांधी ने पीड़ित परिवार की पहचान उजागर की है जो गैरकानूनी है.
एनसीपीसीआर की शिकायत के बाद, गांधी के ट्विटर अकाउंट को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था और पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया था कि इसे बहाल करने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोशल मीडिया अकाउंट को किया गया ब्लॉक
- राहुल गांधी का समर्थन करने वाले कांग्रेसियों का भी अकाउंट किया गया लॉक
- कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट लॉक हो गया