कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ रविवार को आंध्र प्रदेश में रैली करेंगे। इस रैली में टीडीपी और बीजेपी को बेनकाब करेंगे।
प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर गुंटुर की रोली में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के अलावा जेडीयू नेता शरद यादव, सीपीआई के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी और डी राजा के साथ विपक्ष के दूसरे नेती भी शामिल होंगे।
कांग्रेस पीसीसी रेड्डी ने कहा, 'टीडीपी और बीजेपी ने पूरी तरह से यू टर्न लिया है। हम बीजेपी को बेनकाब करेंगे साथ ही लोगों में विश्वास जगाएंगे कि हम यहां की जनता के साथ हैं।'
कांग्रेस इस रैली के माध्यम से दक्षिण भारत में राहुल गांधी पार्टी को मज़बूत करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही वो यहां की जना से वादा करेंगे कि साल 2019 में के लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो वह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे।
और पढ़ें: जीएसटी के तहत सोना, जूता, विस्कुट पर टैक्स हुए तय, जेटली ने की घोषणा
कांग्रेस ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी तथा अभिनेता पवन कल्याण को भी रैली में आमंत्रित किया है।
ये भी पढ़ें: भारत में मुस्लिम की दूसरी बड़ी आबादी, लेकिन आईएस को नहीं करने दी घुसपैठ: राजनाथ सिंह
Source : News Nation Bureau