कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नया साल देश से बाहर मना सकते हैं। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कहा, 'मैं अगले कुछ दिनों तक यात्रा पर रहूंगा। सभी को नए साल की शुभकामनाएं।' राहुल के इस ट्वीट के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वह देश से बाहर जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेठी से सांसद राहुल गांधी 31 दिसंबर की रात को विदेश रवाना होंगे। राहुल गांधी की यह ट्रिप कम से कम 1 हफ्ते की होगी। पिछले साल राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया था कि वह नये साल पर विदेश जा रहे हैं। पिछले साल वह 28 दिसंबर को चले गए थे।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इससे पहले बगैर बताए विदेश दौरे पर जाने की वजह से चर्चा में रहे हैं। 2015 में बजट सत्र के समय वे 2 महीने के लिए देश से बाहर छुट्टी मनाने चले गए थे। तब बीजेपी ने उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा किया था।
दावा किया गया था कि राहुल 56 दिन थाईलैंड में थे। साथ ही यह भी खबर आई थी कि वह थाईलैंड के साथ कम्बोडिया, म्यांमार और वियतनाम के दौरे पर गये थे।
और पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा, नोटबंदी के नाम पर गरीबों की बलि ले रही है मोदी सरकार
HIGHLIGHTS
- विदेश में नया साल मना सकते हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
- राहुल गांधी ने ट्विट कर दी नये साल की शुभकामनाएं
- राहुल ने कहा, मैं अगले कुछ दिनों तक यात्रा पर रहूंगा
Source : News Nation Bureau