कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार किया है। गांधी ने बेरोजगारी और सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला है।
अमेठी दौर पर गए राहुल ने कहा कि भारत में फिलहाल सबसे बड़ी समस्या युवाओं के लिए रोजगार के मौके का नहीं होना है।
राहुल ने कहा, 'चीन रोजाना 50,000 नौकरियां पैदा करता है जबकि मोदी के मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप और स्टार्ट अप इंडिया में रोजाना महज 450 नौकरियां पैदा हो रही हैं।'
गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के आरोपों के बाद देश की खराब आर्थिक हालत को लेकर प्रधानमंत्री मोदी निशाने पर हैं। बुधवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में पीएम ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए बताया था कि पिछले तीन सालों के कार्यकाल में देश की आर्थिक हालत पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छी हुई है और पहले के मुकाबले ज्यादा बड़े आर्थिक सुधारों को अमली-जामा पहनाया गया है।
और पढ़ें: शल्य नहीं, भीष्म हूं, नहीं होने दूंगा अर्थव्यवस्था का चीर हरण: सिन्हा
गांधी ने कहा, 'दूसरा बड़ा संकट कृषि का संकट है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं।'
राहुल ने कहा, 'विपक्ष के नेता होने के नाते मैं उन्हें (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को सलाह देना चाहता हूं कि वह इन दोनों समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करें।'
उन्होंने कहा कि बहाना बनाने और यह कहकर बचाव करना कि ''निराशावादी'' लोग माहौल खराब कर रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी को आगे आकर यह स्वीकार करना चाहिए, 'हम लोगों को वादे के मुताबिक डिलीवर नहीं कर पाए।'
गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को यह कहना चाहिए, 'उनके पास एक साल है और अब हम डिलीवर करेंगे। कोई भी सच्चा नेता यहीं करता है।'
और पढ़ें: अभी बाकी है अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रबंधन पर मोदी सरकार का इम्तिहान
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने बेरोजगारी और मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है
- अमेठी दौर पर गए राहुल ने कहा कि भारत में फिलहाल सबसे बड़ी समस्या युवाओं के लिए रोजगार के मौके का नहीं होना है
Source : News Nation Bureau