Advertisment

बीजेपी को हराकर कांग्रेस की सौम्या रेड्डी ने जयनगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि सौम्या को कुल 54,457 जबकि बीजेपी के बी.एन. प्रह्लाद को 51,568 वोट मिले।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बीजेपी को हराकर कांग्रेस की सौम्या रेड्डी ने जयनगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की

कांग्रेस ने जयनगर विधानसभा सीट जीती (फोटो-IANS)

Advertisment

कांग्रेस ने बेंगलुरू की जयनगर विधानसभा सीट पर बुधवार को जीत हासिल कर ली है। कांग्रेस की सौम्या रेड्डी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अपने प्रतिद्वंद्वी से 2,889 मतों के कम अंतर से जीत हासिल की है।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि सौम्या को कुल 54,457 जबकि बीजेपी के बी.एन. प्रह्लाद को 51,568 वोट मिले।

बीजेपी उम्मीदवार बी.एन विजय कुमार के निधन के बाद 12 मई को इस सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया था। उनका चार मई को निधन हो गया था।

इसके बाद इस सीट पर बीते सोमवार को चुनाव हुए।

बीजेपी ने विजय कुमार के छोटे भाई बी.एन प्रह्लाद को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया था। 

सौम्या कांग्रेस नेता और पूर्व गृह राज्य मंत्री रामालिंगा रेड्डी की बेटी हैं।

इस जीत के बाद रामलिंगा रेड्डी के निवास पर जश्न मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाकर अपनी खुशी जताई।

सौम्या ने कहा कि यह जीत सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत है।

225 सदस्यीस कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या अब 79 हो गई है।

और पढ़ें: मोदी के चैलेंज पर बोले कुमारस्वामी, फ़िलहाल कर्नाटक की फिटनेस को लेकर ज़्यादा चिंतित

Source : IANS

BJP congress Bengaluru jayanagar assembly seat Jayanagar
Advertisment
Advertisment