किसानों के सोशल मीडिया अकाउंट पर संकट, फेसबुक ने बंद किया पेज, इंस्टाग्राम ने लगाई पाबंदी

आंदोलन कर रहे किसानों के सोशल मीडिया अकाउंट पर संकट छा गया है. फेसबुक ने किसान एकता मोर्चा का पेज बंद कर दिया है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आंदोलन कर रहे किसानों के सोशल मीडिया अकाउंट पर संकट छा गया है. फेसबुक ने किसान एकता मोर्चा का पेज बंद कर दिया है. कम्युनिटी स्टैंडर्ड के विरोध में जाने का आरोप लगाकर फेसबुक ने बंद किया है. किसान एकता मोर्चा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पाबंदी लगा दी गई है. कोई नया पोस्ट फिलहाल नहीं अपलोड नहीं किया जा सकता है. आंदोलन कर रहे किसानों ने बुधवार-गुरुवार को ही अपना IT विंग बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट बनाये थे. वहीं काफी देर बाद फेसबुक ने किसान एकता मोर्चा का पेज दोबारा खोल दिया है. किसान आईटी सेल के मुताबिक इंस्टाग्राम पर नया कंटेंट अपलोड करने की जो पाबंदी लगी थी वह भी हट गई है.

वहीं दूसरी तरफ सिंघु बॉर्डर पर 20 दिसंबर को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों के नेता राकेश टिकैत, दर्शनपाल, रलधु सिंह, सरजीत सिंह फूल सहित कई किसान नेताओं ने संबोधित किया. भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा ओछी हरकत कर रही है. किसानों के नाम अनुयायिओं को पैसे देकर रैली निकलवा रही है. किसानों को 50 लाख के मुचलके भरवा रही है. हम इससे डरने वाले नहीं है. आगे निम्न कार्यक्रम होंगे.

1. 21 से 23 तारीख तक सभी धरनों पर 11 किसान एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे.

2. 23 दिसंबर को किसान दिवस पर देश के किसान दोपहर का भोजन नहीं बनाएंगे.

3. 25 दिसंबर को भाकियू कार्यकर्ता भाजपा नेताओं को ज्ञापन देकर जवाब लेंगे.

4. 26 दिसंबर को मोदी सरकार के घटक दलों को ज्ञापन देकर कानून वापसी की मांग करेंगे.

5. 26 से 27 दिसंबर को हरियाणा के टोल प्लाजा फ्री करेंगे.

6. कल से अडानी के सभी खाद्य उत्पाद जैसे फॉर्च्यून का आटा, तेल, रिफाइंड आदि का बहिष्कार करेंगे.
7. 27 दिसंबर को मोदी जी की मन की बात के समय किसान देश भर में थाली, ताली के शोर में उनकी आवाज को दबा देंगे.

Source : News Nation Bureau

Instagram Facebook Social media account farmers strike
Advertisment
Advertisment
Advertisment