श्रीनगर मे खराब मतदान को देखते हुए घाटी में इंटरनेट सुविधा 12 अप्रैल तक रहेगी बंद

श्रीनगर उपचुनाव में खराब मतदान प्रतिशत को देखते हुए राज्य सरकार ने अनंतनाग उपचुनाव तक कश्मीर घाटी मे इंटरनेट सुविधा बंद कर दी है। गौरतलब है कि रविवार को श्रीनगर मे हुए उपचुनाव में निराशाजनक 6.5 फीसदी मतदान प्रतिशत रहा। श्रीनगर मे खराब मतदान प्रतिशत को देखते हुए घाटी में इंटरनेट सुविधा 12 अप्रैल तक रहेगी बंद।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
श्रीनगर मे खराब मतदान को देखते हुए घाटी में इंटरनेट सुविधा 12 अप्रैल तक रहेगी बंद

श्रीनगर मे खराब मतदान प्रतिशत को देखते हुए घाटी में इंटरनेट सुविधा 12 अप्रैल तक रहेगी बंद

Advertisment

श्रीनगर लोकसभा उप-चुनाव में खराब मतदान प्रतिशत और हिंसा में 8 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने अनंतनाग में होने वाले उप-चुनाव तक कश्मीर घाटी में इंटरनेट सुविधा बंद कर दी है।

रविवार को श्रीनगर में हुए उप-चुनाव में निराशाजनक 6.5 फीसदी मतदान प्रतिशत रहा। श्रीनगर में खराब मतदान प्रतिशत को देखते हुए घाटी में इंटरनेट सुविधा 12 अप्रैल तक बंद कर दी गई है।

इससे पहले अलगाववादियों ने चुनाव का बहिष्कार करने के लिए लोगों से अपील की। श्रीनगर-बड़गाम संसदीय सीट पर उप-चुनाव के लिए रविवार को हो रहे मतदान के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है। कश्मीर में चुनावी हिंसा की अब तक की यह सबसे बड़ी घटना है।

इसी दौरान 12 अपैल को अनंतनाग मे होने वाले उप-चुनाव के लिए पुलवामा मतदान केंद्र सरकारी हाई स्कूल, एरिहल बूथ को कुछ अनजान लोगों ने आग लगा दी।

घटना पर अफसोस जताते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'पिछले चुनावों में ऐसा कभी कुछ हुआ हो ये याद नहीं, यह घटना दिखाती है कि परिस्थितियां कितनी बिगड़ चुकी हैं इससे पहले इतनी बड़ी हिंसा कभी नही देखी गई।'

ये मौतें तब हुईं, जब प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में गोलीबारी की।

सुरक्षा बलों ने कथित तौर पर हिंसक भीड़ द्वारा दलवान गांव में एक मतदान केंद्र पर हमला करने और ईवीएम मशीनों के साथ तोड़फोड़ करने तथा मतदान में बाधा पैदा करने के कारण गोलीबारी की।

HIGHLIGHTS

  • श्रीनगर लोकसभा उप-चुनाव में खराब मतदान प्रतिशत और हिंसा के बाद घाटी में 12 अप्रैल तक इंटरनेट बंद
  • रविवार को श्रीनगर मे हुए उप-चुनाव में निराशाजनक 6.5 फीसदी मतदान प्रतिशत रहा
Jammu and Kashmir Internet Ban Valley internet Ban in Valley
Advertisment
Advertisment
Advertisment