दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया है. गाजीपुर बॉर्डर से बैरीकेड तोड़ किसान आईटीओ तक पहुंच गए हैं. चिंता की बात है कि किसानों के हाथ में तलवारें मौजूद हैं.
किसानों का एक जत्था आईटीओ पहुंच गया है. किसानों का जत्था लालकिले की ओर से बढ़ रहा है. पुलिस की ओर से किसानों को रोकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन किसान रूकने के लिए तैयार नहीं हैं. किसानों का कहना है कि वह लालकिला जाएंगे.
कहां क्या स्थिति
- गाजीपुर बॉर्डर के पास बेरीकेट्स तोड़े गए
- अक्षरधाम-नोएडा मोड के पास झड़प
- नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर झड़प
- कुछ जगह छिटपुट झड़प की खबरें, किसानों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की
- मुकरबा चौक पर भी थोड़े हालत खराब हुए
- टिकरी बॉर्डर के आगे नांगलोई में भी पुलिस बेरिकेड्स तोड़े गए
- किसानो ने 37 NOC के नियमों का उल्लंघन किया
- कई जगह बल प्रयोग कर रही है पुलिस, आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए
- ITO के पास भी किसान पहुंचे
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि फिर से दिल्ली को जलाया जा रहा है. फिर से दिल्ली को हिंसा में झोंका जा रहा हैं. अभी जामिया, सीलमपुर, जामा मस्जिद जैसे इलाको से भी भीड़ निकलने की योजनाएं बनाई जा रही हैं. हिंसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही जरूरी है.
Source : News Nation Bureau