Advertisment

नेपाल के नए नक्शे को लेकर पेश संविधान संशोधन पर बुधवार से संसद में होगी चर्चा

भारत के भूभाग पर दावा पेश करते हुए नक्शा प्रकाशित करने के बाद अब संसद में संविधान संशोधन के जरिए इसको वैधानिकता देने की कोशिश में जुटी सरकार 9 जून से इस पर चर्चा कराने जा रही है

author-image
nitu pandey
New Update
nepal

नेपाल के नए नक्शे को लेकर बुधवार से संसद में होगी चर्चा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत के भूभाग पर दावा पेश करते हुए नक्शा प्रकाशित करने के बाद अब संसद में संविधान संशोधन के जरिए इसको वैधानिकता देने की कोशिश में जुटी सरकार 9 जून से इस पर चर्चा कराने जा रही है. पिछले हफ्ते नेपाल की संसद में संविधान संशोधन का प्रस्ताव पेश किया गया था. प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली इस संविधान संशोधन के प्रस्ताव को जल्द से जल्द पास करने की तैयारी में हैं. सरकार के तरफ से जिस दिन नक्शा संबंधित संविधान संशोधन प्रस्ताव को संसद में पेश किया था उसी दिन नेपाल के राजपत्र में इसे प्रकाशित कर दिया गया था.

हालांकि नेपाल में संविधान संशोधन का प्रस्ताव पारित करने के लिए कम से कम एक महीने का समय‌ चाहिए होता है. लेकिन भारत विरोधी राष्ट्रवाद को हवा देने के लिए प्रधानमंत्री ओली इसे जल्द से जल्द पारित कराने हेतु संबंधित नियमों को निलम्बित करते हुए फास्ट ट्रैक रास्ता‌ अख्तियार किया है.

इसे भी पढ़ें:LG ने पलटा केजरीवाल सरकार का एक और फैसला, CM बोले- शायद भगवान की मर्जी है कि हम देश की सेवा करें

सरकार के द्वारा पेश किए गए संविधान संशोधन पर कोई संशोधन डालने के लिए चर्चा शुरू होने के 72 घंटों का समय सांसदो को दिया जाएगा. यदि उस दौरान कोइ संशोधन पेश नहीं हुआ तो उस पर मतदान कराया जाएगा.

और पढ़ें:राष्ट्रीय मानवाधिकार ने योगी सरकार को दो नोटिस भेजा, जानें अस्पताल लापरवाही से जुड़े दो मामले

नेपाल के नए और विवादित नक्शे को संविधान का अंग बनाने के लिए ओली सरकार के द्वारा पेश किए गए संशोधन प्रस्ताव पर प्रमुख विपक्षी दल का समर्थन मिलने के बाद इसका पारित होना तय है.

Source : News Nation Bureau

nepal Map India Nepal Relationsip
Advertisment
Advertisment