Mallikarjun Kharge on Constitution Day : देश में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन देश की संविधान सभा ने संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था. संविधान दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) और आरएसएस (RSS) पर निशाना साधा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मौजूदा वक्त की सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है और आज हमें एकजुट होने की जरूरत है. एकजुट रहेंगे तभी संविधान को बचा पाएंगे. आज जो लोकतंत्र है जो संविधान है यह सब के लिए है और इसीलिए महिलाएं अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकती हैं. 18 साल से ऊपर के नागरिक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि संविधान की रक्षा नहीं करेंगे तो आप गुलाम बनकर रह जाएंगे. आज राहुल गांधी कन्याकुमारी से चलकर महू तक पहुंच चुके हैं. उनके साथ सब लोग खुशी के साथ चल रहे हैं. अंबेडकर ने कहा था कि लोकतंत्र को हम सभी लोगों को मिलकर बचाना है. अगर नहीं बचाएंगे तो फिर से गुलाम बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें : 26/11 Attacks: घाव जो कभी नहीं भरेगा... मुंबई में आतंक के 4 दिन, कैसे हुआ आतंकी हमला
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आजकल खासतौर पर आरएसएस, भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन संविधान को बचाने का बीड़ा और लोकतंत्र को बचाने का बीड़ा कांग्रेस ने उठाया है. एक शायर ने कहा है: ये जब्र भी देखा है तारीख़ की नज़रों ने लम्हों ने ख़ता की थी सदियों ने सज़ा पाई.
यह भी पढ़ें : AIIMS का सर्वर चौथे दिन भी डाउन, अस्पताल के सभी काम मैनुअल हो रहे
"The govt has completely surrendered itself and its institutions to the diktats of the RSS, an organisation that pushes hateful propaganda under the garb of social service. In fact, it is no longer incorrect to use the terms RSS and BJP interchangeably": Congress President Kharge
— ANI (@ANI) November 26, 2022
"A Constitution that has successfully stood the test of time for over seven decades, today this very Constitution faces a fundamental crisis, indeed an existential crisis for the spirit behind its text," Congress President Mallikarjun Kharge on Constitution Day pic.twitter.com/3kwoiCrfTn
— ANI (@ANI) November 26, 2022
"On what should be a proud day for us all, we're witnessing the onset of what Baba saheb would have referred to as “lawless law”,riddled with never-ending infringements on fundamental rights, systematically engineered by BJP-RSS govt since they've been in power:Cong Pres Kharge
— ANI (@ANI) November 26, 2022
संविधान दिवस (Constitution Day) पर उन्होंने कहा कि आज अगर बाबा साहब अंबेडकर यहां पैदा नहीं होते तो आज रिजर्वेशन नहीं मिल पाता. रिजर्वेशन बाबा साहब अंबेडकर की देन है. कुछ लोग बाबासाहेब अंबेडकर और गांधी जी में लड़ाई कराने की कोशिश करते हैं. सरदार पटेल से दूरी रखना चाहते हैं. यह सब लोग बंटवारा और राज करो वाले लोग है. हमें ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा.