केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने साफ कर दिया है कि पेट्रोल पंप पर डिजिटल तरीके या फिर कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों या पेट्रोल पंप मालिकों को कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: इस मोबाइल वॉलेट ऐप से पेट्रोल पंप और एलपीजी का करें भुगतान, नहीं देना पड़ेगा सरचार्ज
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि पेट्रोल पंप पर डिजिटल तरीके से पेमेंट करने पर ट्रांजिक्शन चार्ज बैंक और तेल कंपनियां देंगी। प्रधान के मुताबिक अब ये पूरी तरह साफ हो गया है कि डिजिटल तरीके से पेमेंट करने पर ग्राहकों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: देश के 41,000 पेट्रोल पंप होंगे कैशलेस! PayTM का पेट्रोल पंप मालिकों से करार
धर्मेंद्र प्रधान ने ये बातें पेट्रोल पंप पर ट्रांजिक्शन चार्ज को लेकर वित्त मंत्रालय ने जो बैठक बुलाई थी उसमें शामिल होने के बाद कही। प्रधान ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि ये एक व्यावसायिक फैसला था जो तेल कंपनियों और बैंकों ने मिलकर किया है।
पिछले दिनों पेट्रोल पंप पर लगने वाले ट्रांजिक्शन चार्ज की वजह से प्रेट्रोल पंप मालिकों ने डिजिटल तरीके से या फिर कार्ड के जरिए पेमेंट ना लेने की घोषणा कर दी थी।
Source : News Nation Bureau