Advertisment

पेट्रोल पंप और ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट पर नहीं देगा होगा कोई अतिरिक्त चार्ज: धर्मेंद्र प्रधान

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि पेट्रोल पंप पर डिजिटल तरीके से पेमेंट करने पर ट्रांजिक्शन चार्ज बैंक और तेल कंपनियां देंगी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पेट्रोल पंप और ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट पर नहीं देगा होगा कोई अतिरिक्त चार्ज: धर्मेंद्र प्रधान

फाइल फोटो

Advertisment

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने साफ कर दिया है कि पेट्रोल पंप पर डिजिटल तरीके या फिर कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों या पेट्रोल पंप मालिकों को कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: इस मोबाइल वॉलेट ऐप से पेट्रोल पंप और एलपीजी का करें भुगतान, नहीं देना पड़ेगा सरचार्ज

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि पेट्रोल पंप पर डिजिटल तरीके से पेमेंट करने पर ट्रांजिक्शन चार्ज बैंक और तेल कंपनियां देंगी। प्रधान के मुताबिक अब ये पूरी तरह साफ हो गया है कि डिजिटल तरीके से पेमेंट करने पर ग्राहकों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: देश के 41,000 पेट्रोल पंप होंगे कैशलेस! PayTM का पेट्रोल पंप मालिकों से करार

धर्मेंद्र प्रधान ने ये बातें पेट्रोल पंप पर ट्रांजिक्शन चार्ज को लेकर वित्त मंत्रालय ने जो बैठक बुलाई थी उसमें शामिल होने के बाद कही। प्रधान ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि ये एक व्यावसायिक फैसला था जो तेल कंपनियों और बैंकों ने मिलकर किया है।

पिछले दिनों पेट्रोल पंप पर लगने वाले ट्रांजिक्शन चार्ज की वजह से प्रेट्रोल पंप मालिकों ने डिजिटल तरीके से या फिर कार्ड के जरिए पेमेंट ना लेने की घोषणा कर दी थी।

Source : News Nation Bureau

Dharmendra pradhan petrol pumps igital transactions
Advertisment
Advertisment
Advertisment