कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय (Subodh Kant sahay) ने विदेश में तानाशाह हिटलर का नाम के लेकर देश के पीएम पर विवादित बयान दिया. सुबोध कांत सहाय ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में कहा कि पीएम मोदी हिटलर की राह चल रहे हैं और हिटलर की मौत मरेंगे. जर्मनी में उन्होंने कहा, हिटलर ने भी ऐसा ही एक संस्था बनाई थी उसका नाम था खाकी, सेना के बीच से उसने ये संस्था बनाई थी. मोदी हिटलर की राह चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा.
उन्होंने कहा, "हिटलर ने भी ऐसा ही एक संस्था बनाई थी, उसका नाम था खाकी, सेना के बीच से उसने ये संस्था बनाई थी, मोदी हिटलर की राह चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा. ये याद रख लो मोदी." इससे पहले सुबोधकांत सहाय ने कहा कि भाजपा ने हमारी दो से तीन चुनी हुई सरकारों को गिराया है. मोदी जो मदारी के रूप में आकर इस देश में पूरी तरह से तानाशाही के रूप में आ गया है. मुझे तो लगता है कि हिटलर का सारा इतिहास इसने पार कर लिया है. बाद में सुबोधकांत सहाय ने अपने बयान को लेकर सफाई दी और कहा कि अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं तो उन्हीं की नीतियों पर सवाल पूछे जाएंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हीं की नीतियों के कारण देश में आज आग लगी हुई है. सबसे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है कि सेना के तीनों चीफ को नरेंद्र मोदी की अग्निपथ योजना को डिफेंड करना पड़ रहा है. सरकार सेना के चीफ को ढाल बना रही है.
HIGHLIGHTS
- सुबोध कांत सहाय ने विदेश में पीएम पर विवादित बयान दिया
- कहा, उन्हीं की नीतियों के कारण देश में आज आग लगी हुई है