राम मंदिर से लेकर कश्मीर के मसले पर भारत विरोधी रवैये वाले तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमिन एर्दोआन से मुलाकात कर अभिनेता आमिर खान विवादों में घिर गए हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर की तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात पर भारत में घमासान मचा है. उनकी इस मुलाकात से सोशल मीडिया के यूजर्स खुश नहीं हैं तो राजनेताओं ने भी इसका विरोध किया है. आमिर खान की तुर्की की प्रथम महिला से बॉलीवुड हस्तियों ने भी उन्हें कई तरह की नसीहत दी है.
यह भी पढ़ें: 2030 तक देश की 40 फीसदी आबादी के शहरों में रहने की उम्मीद, हरदीप सिंह पुरी का बड़ा बयान
इस मुलाकात पर विश्व हिंदू परिषद ने सवाल उठाए
इस मुलाकात पर विश्व हिंदू परिषद ने सवाल उठाए हैं. विहिप ने कहा है, 'आजकल कुछ अभिनेताओं का भारत विरोधियों से प्यार ज्यादा ही बढ़ने लगा है. तुर्की की प्रथम महिला से मिलकर एक भारतीय अभिनेता का फूला नहीं समाना बहुत कुछ संकेत देता है.' विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल का कहना है, 'जिन अभिनेताओं को भारतीय दर्शकों ने सिर-आंखों पर बैठाया, वही आज भारत विरोधी तुर्की की प्रथम महिला से मिलकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इससे देश की जनभावनाएं आहत हुई हैं. अब तो आमिर खान के बारे में सोचना ही पड़ेगा.'
उमा भारती ने मुलाकात को शर्मनाक और दुखद बताया
इस मसले पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने भी अपनी प्रतिक्रिया रखी है. उमा भारती ने इस मुलाकात को शर्मनाक और दुखद बताते हुए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को नसीहत दी है. उन्होंने कहा, 'यह शर्मनाक और दुखद है. वह फिल्म अभिनेता हैं. हम उन्हें पसंद करते हैं, वह देश के लिए भी फेवरिट अभिनेता हैं. लेकिन उनको याद रखना चाहिए कि देश की अस्मिता के मामले में वह कोई लिबर्टी नहीं ले सकते हैं.'
यह भी पढ़ें: नड्डा का वार- PM केयर्स पर फैसला राहुल की कुटिल चाल को झटका
मनोज तिवारी ने इस मुलाकात का विरोध किया
इसके अलावा बीजेपी के सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने इस मुलाकात का विरोध किया है. उन्होंने कहा, 'टर्की जो लगातार भारत का विरोध करता रहा है हर मोर्चे पर. उस देश के राष्ट्रपति की पत्नी से वो ऐसे माहौल में क्यों मिले. क्या बात हुई. क्या इसकी जानकारी उन्होंने दी अपने देश में विदेश मंत्रालय को. लोगों को और देश को उनकी इस मीटिंग से दुख पहुंचा है और वो अपना स्टैंड क्लियर करें.'
कंगना रनौत ने भी आमिर खान पर कटाक्ष किया
उधर, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी आमिर खान पर कटाक्ष किया है. कंगना रनौत ने आमिर खान की धर्मनिरपेक्षता पर सवाल उठाए हैं. कगंना ने ट्विटर पर लिखा, 'हिंदू + मुस्लिम = मुस्लिम. ये तो कट्टरपंथी है, शादी का नतीजा सिर्फ जीन और संस्कृतियों का मिश्रण नहीं, बल्कि धर्मों का भी है. बच्चों को अल्लाह की इबादत भी सिखाएं और श्रीकृष्ण की भक्ति भी, यही धर्मनिरेपक्षता है ना?'
यह भी पढ़ें: अभी भी वेंटिलेटर पर प्रणब मुखर्जी, हालत में कोई बदलाव नहीं
उन्होंने आगे लिखा, 'आमिर खान, आप तो सबसे ज़्यादा टॉलरंट थे. आप कब से हिंदूइज़्म के लिए इंटॉलरंट हो गए? हिंदू माताओं की संतानें जिनके रागों में श्रीकृष्ण और श्री राम का खून बह रहा है, सनातन धर्म, भारतीय सभ्यता, यहां तक की संस्कृति जिनकी धरोहर है, वो सिर्फ और सिर्फ़ इस्लाम को फ़ॉलो करेंगे, ऐसा क्यूं?'
क्यों रहा है विरोध
दरअसल, भारत और तुुर्की के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं. तुर्की लगातार भारत विरोधी बयानबाजी करता रहा है. तुर्की ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारतीय फैसले का विरोध करते हुए पाकिस्तान के दावे का समर्थन किया. ऐसे में तुर्की में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए गए अभिनेता आमिर खान ने वहां के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पत्नी एमिने एर्दोगन से भेंट की थी. जैसे ही तुर्की की प्रथम महिला ने आमिर खान के साथ मुलाकात वाली तस्वीरें बीते 15 अगस्त को सोशल मीडिया पर जारी कीं, तो विवाद खड़ा हो गया.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों तुर्की में
आपको यह भी बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों तुर्की में ही हैं. वह ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म की शूटिंग के लिए तुर्की गए हुए हैं. यह फिल्म अब क्रिसमस के मौके पर 2021 में रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर भी हैं. यह फिल्म हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स की 1994 में आई फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक है. पहले यह फिल्म इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी.
Source : News Nation Bureau