अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमत कम होने के बाद आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरकी कीमत में 134 रुपए की कटौती की गई है. वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 6.52 रुपए प्रति सिलेंडर कम हुई हैं. नई दर 1 दिसंबर से लागू होंगे. शनिवार यानी कल से सिलेंडर नई कीमत पर मिलेंगे. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 942.50 रुपए के बजाय 809.50 रुपए होंगे. वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर 507.42 रुपए की बजाय 500.90 रुपए प्रति सिलेंडर पर मिलेंगे.
और पढ़ें : दूसरी तिमाही में जीडीपी में बड़ी गिरावट, कमज़ोर रुपये के कारण 8.2 से 7.1 पर पहुंची
गौरतलब है कि जून से गैस सिलेंडर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. अब तक सिलेंडर की कीमत में 14.13 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. बता दें कि एलपीजी कस्टमर को बाजार मूल्य पर सिलेंडर लेना होता है और इसकी सब्सिडी सीधे उनके बैंक में आ जाती है.
Source : News Nation Bureau