Odisha Train Accident : ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 300 से अधिक यात्री घायल

Train Accident : हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन ओडिशा के बालासोर जिले में मालगाड़ी से टकरा गई. घटना के बाद ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई. इसमें सैकड़ों यात्री घायल हो गए हैं.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
train11

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

Train Accident : कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है. ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है. अभी तक 300 से अधिक यात्रियों के घायल है. वहीं, 30 यात्री की मौत की भी खबर है. जानकारी के मुताबिक, कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई. यह ट्रेन हावड़ा से चेन्नई जा रही थी. इसी दौरान बालासोर जिले में बहनगा के पास ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई.  ट्रेन हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल मौके पर रेलवे और रेस्क्यू टीम यात्रियों को बाहर निकाल रही  है. अभी तक 47 घायलों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं,  132 घायलों को सीएचएस गोलापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस रूट की सभी ट्रेनों को अभी रोक दिया गया है. ट्रैक खाली करने का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है.  

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. वहीं, पुलिस और रेलवे की टीम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. घटनास्थल पर NDRF और SDRF की टीम मौजूद है. वहीं, रात होने की वजह से रेस्क्यू टीम को काम करने में परेशानी हो रही है. राज्य सरकार की ओर से मौके पर रौशनी की व्यवस्था की गई है.  रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है.  रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं

बालासोर: 8249591559, 7978418322  

हावड़ा: 033-26382217 

खड़गपुर: 8972073925, 9332392339 

जानकारी के मुताबिक, एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी और ट्रेन के आने से यह हादसा हुआ है. हालांकि, रेलवे की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं. फिलहाल यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि किसकी लापरवाही से इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है. 

 

कोरोमंडल ट्रेन हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायजा लिया है. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद की जा रही है.

वहीं, ट्रेन हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर दुख जताया है. ममता बनर्जी ने कहा कि हम अपने लोगों की भलाई के लिए ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ लगातार बात कर रहे हैं. हमारे आपातकालीन नियंत्रण कक्ष को तुरंत 033- 22143526/22535185 नंबर जारी कर दिए गए हैं.  राहत और बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि सहायता के लिए 5-6 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेज रहे हैं. मैं मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा हूं.

ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने बयान जारी किया है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की सीधी टक्कर नहीं हुई है. 

HIGHLIGHTS

ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल ट्रेन हादसे का शिकार

हादसे में 30 से अधिक यात्रियों की मौत की खबर

300 से ज्यादा यात्री घायल

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

major train accident coromandel express train accident major train accident in odisha Coromandel Express train Coromandel Express train accident news collision in goods train Coromandel Express
Advertisment
Advertisment
Advertisment