देश में जारी लॉकडाउन के बीच कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 16 हजार के पार पहुंच गया है. इसमें 519 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 हजार 302 लोग ठीक हो चुके हैं. इस बीच आज यानी 20 अप्रैल से लॉकडाउन के नियमों में कुछ बदलाव होने वाले हैं. दरअसल 14 अप्रैल को देश के नाम संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार यानि कि 20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट देने की बात कही थी. पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन के दौरान जनता की बात को स्वीकार करते हुए 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया था. साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि लॉकडाउन 2.0 छूट भी दी जाएगी लेकिन ये छूट सशर्त होगी. पीएम मोदी ने कहा था कि देश वासियों को यह सुनिश्चि करना होगा कि उनकी गतिविधियों से कोरोनो वायरस का संक्रमण देश के अन्य भागों में न फैले.
Source :