Coronavirus: भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा चुका कोरोना वायरस फिर से सरकार और स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा रहा है. हालांकि लोग अभी खतरे की नई आहट से अंजान हैं, लेकिन कोरोना के नए केसों की संख्या रह-रह कर डरा रही है. अपने देश भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1,134 नए केस सामने आए हैं. जिसके साथ कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,98,118 पहुंच गई है. जबकि 7,026 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Petrol Diesel Prices: गाजियाबाद और लखनऊ समेत इन शहरों में गिरे तेल के दाम, चेक करें नई रेट लिस्ट
देश के इन राज्यों में कोरोना से हुईं मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कोरोना की वजह से एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया है. जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 5,30,813 हो गई है. आंकड़ों की बात करें तो भारत में कोरोना संक्रमण की दर 1.09 प्रतिशत ( रोजाना ) और साप्ताहिक दर 0.98 प्रतिशत दर्ज की गई है. यहां कोरोना मरीजों की ठीक होने की दर 98.79 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. आपको बता दें कि भारत में 4,41,60,279 लोग कोरोना को मात देकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
भारत में हर महीने 800 करोड़ से अधिक UPI आधारित डिजिटल पेमेंट होते हैं: PM
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार-
- अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई
- 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख
- 23 अगस्त 2020 को 30 लाख
- 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी
- संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख
- 28 सितंबर 2020 को 60 लाख
- 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख
- 9 अक्टूबर 2020 को 80 लाख
- 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे
Source : News Nation Bureau