Advertisment

Corona Alert: एक दिन में 1.31 लाख नए केस, मौत के आंकड़े भी भयावह

आलम यह है कि कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 91.67 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.04 प्रतिशत हो गई है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona

लगातार चार दिनों से कोरोना के नए मामले लाख के पार.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बीते कुछ दिनों से कोरोना (Corona) के आंकड़े डरा रहे हैं. बुधवार को नए संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बनाने के बाद गुरुवार भी उसे तोड़ने वाला साबित हुआ. इस लिहाज से देखें तो देश में कोरोना के नए मामले लगातार तीसरे दिन एक लाख से अधिक दर्ज किए गए. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक गुरुवार रात तक 24 घंटों में कोरोना के 1,31,787 नए मामले मिले, जो कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की शुरुआत के बाद से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा हैं. इसके पहले बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1,26,789 नए मामले मिले थे. मंगलवार को भी नए संक्रमितों की संख्या 1.15 लाख से अधिक दर्ज की गई थी. इन ताजा आंकड़ों से कोरोना का बढ़ता ग्राफ पेशानी पर बल डालने वाला है. नए संक्रमितों की संख्या अब तक चार बार एक लाख को पार कर चुकी है. उपचाराधीन मामले भी नौ लाख के पार पहुंच गए हैं. आलम यह है कि कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 91.67 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.04 प्रतिशत हो गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.29 फीसदी पर आ गई है.

कोरोना से मृतक संख्या 1.67 लाख के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से 802 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,67,694 हो गई है. देश में लगातार 29 दिनों से इलाजरत मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. उपचाराधीन मामले भी बढ़कर 9,74,174 हो गए, जो कुल मामलों का 7.04 प्रतिशत है. देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज थे. यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक 25,26,77,379 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 12,37,781 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी. 

यह भी पढ़ेंः  कुछ राज्यों में हालात चिंताजनक, तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस : पीएम मोदी

9.40 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए
देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 9.40 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. रात आठ बजे की रिपोर्ट के अनुसार अब तक टीके की कुल 9,40,96,689 खुराक दी जा चुकी हैं. इनमें टीके की पहली खुराक लेने वाले 89,74,122 स्वास्थ्य कर्मी और दूसरी खुराक लेने वाले 54,48,206 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. इसके अलावा अग्रिम मोर्चे के 98,09,525 कर्मियों को पहली खुराक और 45,41,636 कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. 

HIGHLIGHTS

  • गुरुवार रात तक 24 घंटों में कोरोना के 1,31,787 नए मामले
  • नए संक्रमितों की संख्या अब तक चार बार एक लाख पार हुई
  • राहत की बात यह है कि कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.29 फीसदी
INDIA covid-19 भारत कोरोना कोविड-19 corona-vaccine corona कोरोना वैक्सीन Corona Epidemic कोरोना संक्रमण Corona Active Case कोरोना सक्रिय मामले Death toll कोरोना मृत्यु दर
Advertisment
Advertisment
Advertisment