Advertisment

कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 1.15 लाख से ज्यादा नए केस, 630 मौतें

Corona Update: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,15,736 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 630 लोगों की मौत हो गई. देश में अभी कोरोना के 8,43,473 एक्टिव केस मौजूद हैं जो चिंता का विषय बने हुए हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Corona Virus

कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 1.15 लाख से ज्यादा नए केस, 630 मौतें( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना के मामले लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1.15 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. यह देश में अभी तक एक दिन में आए नए केस का रिकॉर्ड है. भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,15,736 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 630 लोगों की मौत हो गई. देश में अभी कोरोना के 8,43,473 एक्टिव केस मौजूद हैं जो चिंता का विषय बने हुए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. देशभर के कुल मामलों में करीब आधे महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं. 

यह भी पढ़ेंः बांदा जेल पहुंचे मुख्तार अंसारी ने चाय पीने से किया इनकार, 10 बजे होगा कोरोना टेस्ट

टूटे सभी रिकॉर्ड
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की यह सर्वोच्च संख्या है. ये आंकड़े भारत में कोरोना महामारी फैलने की शुरुआत होने से लेकर अब तक की प्रतिदिन की सबसे अधिक संख्या है. देश में पिछले तीन दिन में दूसरी बार एक लाख से अधिक संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, अगले चार हफ्ते काफी भारी पड़ने वाले हैं. इस दौरान कोरोना के मामलों में और तेजी आने की संभावना है. देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से जारी कोरोना के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को संक्रमण के 1 लाख 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. इससे पहले देश में बीते रविवार को 24 घंटे में संक्रमण के 1,03,558 नए मामले सामने आए थे. कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसका कारण लोगों की ओर से बरती जा रही असावधानी और लापरवाही है.

यह भी पढ़ेंः नाइट कर्फ्यू के बाद DMRC का आदेश- सिर्फ ये यात्री ही मेट्रो में कर सकेंगे यात्रा

महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 55,469 नए मामले 
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55,469 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 31,13,354 हो गए. महामारी से 297 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,330 पर पहुंच गई. कर्नाटक में 6150, यूपी में 5895, केरल में 3502 और दिल्ली में 5100 नए कोरोना मामले मिले.

केवल चार राज्यों में 71 फीसदी से अधिक मौतें 
कोरोना से 24 घंटों के दौरा हुई कुल 630 मौतों में से 71 फीसदी से अधिक मौतें केवल चार राज्यों में हुई हैं. महाराष्ट्र में 297, पंजाब में 61, छत्तीसगढ़ में 53 और कर्नाटक में 39 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.  

corona-virus corona-update corona cases in india corona cases in mumbai covid update
Advertisment
Advertisment