देश में कोरोना (Coronavirus) मामले ने दोबारा से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने चुनौती को बढ़ा दिया है. इसी कड़ी में मुंबई में दोबारा से कोरोना विस्फोट हो गया है. एक दिन में 2510 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. धारावी में भी 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राजधानी दिल्ली की स्थिति भी बेकाबू है. एक दिन में 923 मामले आने के कारण स्थिति चिंताजनक है. संक्रमण दर भी 1.29 फीसदी दर्ज की गई है. राजस्थान में भी 217 दिनों के बाद कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. यहां पर संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 131 दर्ज किया गया है.
कोरोना के आंकड़े में 86 फीसदी तक पहुंचे
दिल्ली में 1000 के करीब कोरोना के नए मामले पहुंच चुके हैं. यहां पर संक्रमण दर 1 फीसदी से अधिक है. यहां पर करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले
सामने आए हैं. यहां 1.29 फीसदी कोरोना संक्रमण दर हुई. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार के पार हो चुकी है. करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा ये 2191 तक पहुंच चुकी है. हालांकि यहां पर 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. यहां पर कोरोना से मौत के कुल आंकड़े 25,107 तक पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Omicron के बढ़ते खतरे के बीच PM मोदी की UAE और कुवैत यात्रा रद्द
दिल्ली का हाल
- होम आइसोलेशन में 1068 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.15 फीसदी
- रिकवरी दर 98.11 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 923 केस, कुल आंकड़ा 14,45,102
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 344 मरीज, कुल आंकड़ा 14,17,804
- 24 घंटे में हुए 71,696 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,25,75,392
(RTPCR टेस्ट 64,233 एंटीजन 7463)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 502
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
मुंबई कोरोना की खतरनाक रफ्तार
मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी देखने को मिल रही है. मायानगरी मुंबई में कोरोना के मामले दोगुने हो चुके हैं. यहां पर कोरोना के 2510 मामले सामने आए, वहीं इससे एक दिन पहले 1377 केस सामने आए थे. ऐसे में प्रशासन के सामने ये बड़ी चुनौती हो गई है. धारावी में कोरोना के 17 नए मामले दर्ज हुए हैं. ऐसे में वहां पर कोरोना रफ्तार को रोकना प्रशासन के लिए खासा मुश्किल हो सकता है. इन मामलों पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि अगर मामले यूं ही बढ़ते रहे तो संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा जा सकती है. यहां पर भी दिल्ली की तरह कुछ और पाबंदियां लगानी पड़ सकती है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में संक्रमण दर भी 1.29 फीसदी दर्ज की गई है
- दिल्ली में 1000 के करीब कोरोना के नए मामले पहुंच चुके हैं
- मुंबई में संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा जा सकती है