बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 49 हजार 394 मामले आए हैं. गुरुवार को आए कोविड-19 मामलों की तुलना में ये 13 फीसदी कम हैं. हालांकि कोरोना की वजह से एक दिन में 1072 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो केरल और मिजोरम को छोड़ कर बाकी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. इन मामलों के साथ देश में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख 35 हजार 569 पहुंच गई है. अब तक कुल 5 लाख 55 लोग कोरोना की वजह से काल के गाल में समा चुके हैं. हर रोज की पॉजिटिविटी दर में भी सुधार आ रहा है, जो फिलवक्त 9.27 फीसदी है. अब तक 186 करोड़ 47 लाख कोविड वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है.
केरल और मिजोरम में फैल रहा कोरोना
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर के ज्यादातर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब रोजाना ही कोरोना के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन दो राज्य केरल और मिजोरम प्रमुख चिंता का विषय बने हुए हैं. संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य, लव अग्रवाल ने वर्तमान कोरोना की स्थिति पर कहा, पिछले कुछ दिनों में कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. देश में सक्रिय मामले घटकर 14 लाख 35 हजार 569 पर आ गए हैं. देश के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना मामलों और पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन केरल और मिजोरम में दोनों मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी, फिर भी बढ़ रही मृत्युदर
इस तरह कम हो रहे राज्यों में कोविड केस
आंकड़ों की भाषा में बात करें तो 8 राज्यों में केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 50,000 से ज्यादा सक्रिय कोरोना मामले हैं. 12 राज्यों में 10-50,000 के बीच सक्रिय मामले हैं और 16 राज्यों में 10,000 से ज्यादा सक्रिय मामले कम है. पिछले एक सप्ताह में औसतन लगभग 2.04 लाख मामले सामने आए और साप्ताहिक औसत कोरोना पॉजिटिवटी रेट 12.98 प्रतिशत है.
कोविड-19 प्रमुख राज्यों की स्थिति
महाराष्ट्र
24 घंटे में कुल मामले-15252
24 घंटे में कुल मरीज की मौत-75
दिल्ली
24 घंटे में कुल मामले-2668
24 घंटे में कुल मरीज की मौत-13
उत्तर प्रदेश
24 घंटे में कुल मामले-5240
24 घंटे में कुल मरीज की मौत-23
पश्चिम बंगाल
24 घंटे में कुल मामले-1916
24 घंटे में कुल मरीज की मौत-36
राजस्थान
24 घंटे में कुल मामले-8073
24 घंटे में कुल मरीज की मौत-22
केरल
24 घंटे में कुल मामले-42236
24 घंटे में कुल मरीज की मौत-160
HIGHLIGHTS
- गुरुवार के कोविड-19 मामलों की तुलना में 13 फीसदी कम
- पॉजिटिविटी दर में भी सुधार, जो फिलवक्त 9.27 फीसदी है
- केरल और मिजोरम में दोनों मामलों में वृद्धि देखी जा रही