कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में एक तरफ जहां नए मामलों ने लगातार आठवें दिन 3 लाख का पाला नहीं छुआ है, वहीं हर रोज हो रही मौत के आंकड़े कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. एक लिहाज से कह सकते हैं कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी होती जा रही है. रोज सामने वाले मामलों में आज भी कमी देखी गई है. बीते 24 घंटे में करीब 2.22 लाख केस सामने आए हैं. कोविड19इंडियाऑर्ग के मुताबिक कल करीब 3.02 लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है. हालांकि बीते 24 घंटे में 4452 मरीजों की जान इस महामारी ने ले ली है.
देश में 27,16,356 एक्टिव केस
आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2,22,704 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना का आंकड़ा 2,67,51,681 हो गया है. देश में इस समय 27,16,356 एक्टिव केस हैं. हालांकि, कोरोना रिकवरी सुकून देने वाली है. बीते 24 घंटे में 3,02,083 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में अब तक 2,37,20,919 लोगों ने इस वैश्विक महामारी को मात दे दी है. मृतकों की संख्या पर गौर करें तो अब तक 3,03,751 मरीजों की जान चली गई है.
यह भी पढ़ेंः मुंबई में वैक्सीन की किल्लत जारी, युवाओं का नहीं हो रहा वैक्सीनेशन
कहर वाले राज्यों में कम हो रहे मामले, तो कहीं औऱ बढ़ रहे
राहत की बात है जिन राज्यों में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा था, वहां भी अब सक्रिय मामलों में कमी होने लगी है. आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में 20 हजार से ज्यादा तो महाराष्ट्र में 16000 से ज्यादा सक्रिय मामलों में कमी आई है. राजस्थान, केरल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ वे राज्य थे, जहां काफी तेजी से मामले बढ़े, लेकिन अब यहां एक्टिव केस कम होने लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ अभी भी 7 राज्य हैं, जहां सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं. इसमें सबसे आगे है तमिलनाडु. यहां 11,239 सक्रिय मामले बढ़े. इसके बाद ओडिशा में 1600 से ज्यादा, असम में 1000 के करीब, पश्चिम बंगाल में 671, त्रिपुरा में 530, मेघालय में 384 और अरुणाचल प्रदेश में 185 एक्टिव केस बढ़े.
HIGHLIGHT
- बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 2.22 लाख नए मामले
- हालांकि मौत का आंकड़ा पहुंचा 4452 की चौखट पर
- सात राज्यों में बढ़ रहे हैं कोविड-19 संक्रमण के केस