Advertisment

कोरोनाः मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे महाराष्ट्र में कर्फ्यू का किया ऐलान, बॉर्डर सीज

कोरोना वायरस को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पंजाब के बाद अब पूरे महाराष्ट्र में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके साथ महाराष्ट्र के बॉर्डर भी सीज कर दिए गए हैं. अब न तो कोई महाराष्ट्र की सीमा से बाहर जा सकता है और न ही महाराष्ट्र में आ सकता है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
udhav

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पंजाब के बाद अब पूरे महाराष्ट्र में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके साथ महाराष्ट्र के बॉर्डर भी सीज कर दिए गए हैं. अब न तो कोई महाराष्ट्र की सीमा से बाहर जा सकता है और न ही महाराष्ट्र में आ सकता है. 

यह भी पढ़ेंः कोरोना से चीन ने किया 3268 मौत का दावा, हकीकत में क्या 1 करोड़ 50 लाख मरे? जानें क्यों

इससे पहले हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. 23 मार्च से 31 मार्च तक देश के 75 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया गया है लेकिन इसके बावजूद कई लोग रास्तों पर दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपील की है कि लोग इसे गंभीरता से लें और नियमों का पालन करें. पीएम मोदी ने कहा, कई लोग इस लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. पीएम मोदी ने अपील की है कि खुद को और अपने परिवार को बचाइए. निर्देशों का सही तरीके से पालन करें. उन्होंने कहा, मैं राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि वह यह सुनिश्चित करें कि लोग नियमों का पालन करें.

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना से 9वीं मौत, पश्चिम बंगाल में 55 साल के शख्स ने तोड़ा दम

दिल्ली में लॉकडाउन का पालन न किया तो कार्रवाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया. कल से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई लोगों की भलाई के लिए की जा रही है. इसलिए लोग इसकी पालन करें.

घरेलू विमान सेवा भी 24 मार्च से बंद
घरेलू विमान सेवा भी 24 मार्च रात 12 बजे से बंद कर दी गई है. लव अग्रवाल ने बताया कि कल आदेश जारी हुए है अब अमल में जा रहा है. बाहर जो फंसे हैं उन्हें लाने की कोशिश की जा रही है.

Source : News State

Maharashtra CM Uddhav Thackeray Maharashtra Corona Virus Corona India Corona Live Updates
Advertisment
Advertisment