Advertisment

कोरोना संकट पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू

देश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है . ऐसे में आज से दो दिनों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की अहम बैठक शुरू हो गई.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Narendra Modi

कोरोना संकट पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है . ऐसे में आज से दो दिनों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की अहम बैठक शुरू हो गई.  इस बैठक के दौरान पीएम मोदी सभी राज्यों से कोरोना संकट पर बातचीत करेंगे और आगे की तैयारी करेंगे. आज यानी मंगलवार को पीएम मोदी पंजाब,चंडीगढ़ समेत पहाड़ी और पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ बैठक कर रहे हैं. ये वह राज्य जहां कोरोना के कम मामले सामने आए हैं. वहीं कल पीएम मोदी उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे जहां कोरोना के कम मामले सामने आए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो दिनों तक चलने वाली इस खास बैठक में सभई राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रि और उपराज्यपाल मौजूद होंगे. बैठक फिलहाल शुरू हो चुकी है और पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

मंगलवार को पीएम मोदी  पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल, लद्दाख,झारखंड, छत्तीसगढ़ ,गोवा, केरल, पुडुचेरी,असम, त्रिपुरा, मेघालय, अरुणाचल , मिजोरम, सिक्किम, मणिपुर, नागालैंड , अंडमान-निकोबार , दादर नगर हवेली और दमन दीव ,लक्षद्वीप के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपाल के साथ बैठक कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भारत की जवाबी कार्रवाई में चीन के पांच सैनिकों की मौत, हाई लेवल मीटिंग जारी

वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु में बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने सोमवार को कहा कि चेन्नई और आसपास के इलाकों में 19 जून से 30 जून तक फिर से पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा, और उस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं की इजाजत होगी.

यह भी पढ़ें: चीन और भारत के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प, एक अफसर सहित तीन शहीद

तमिलनाडु में सोमवार को 44 मौत

यह फैसला एक विशेषज्ञ पैनल के सुझाव के बाद लिया गया जिसने राज्य में वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की रियायतों को कम करने को कहा था. तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 44 और लोगों की मौत के साथ राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 479 तक पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण के 1,843 नए मामले भी सामने आए जिससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 46,504 हो गया.

covid-19 corona-virus corona corona news Corona India
Advertisment
Advertisment
Advertisment