Advertisment

दिल्ली में कोरोना 100 के पार, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में इजाफा

कोरोना वायरस केस में इजाफा के साथ ही दिल्ली में संक्रमण दर 0.17 फीसदी हो गई है. इससे पहले 22 जून को 0.19 फीसदी दर आंकी गई थी.

author-image
Pradeep Singh
New Update
corona

कोरोना वायरस( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

देश में रविवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर बड़े पैमाने पर सामने आई. दिल्ली में रविवार को 107 नए केस दर्ज किए गए. राजधानी में करीब 6 महीने बाद आज एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं. इससे पहले यहां 25 जून को एक दिन में 115 कोरोना केस आए थे. कोरोना वायरस के बढ़ते मामले एक बार फिर लोगों को डराने के लिए काफी है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर COVID के 902 नए मामलों ने खलबली मचा दी है.  

कोरोना वायरस केस में इजाफा के साथ ही दिल्ली में संक्रमण दर 0.17 फीसदी हो गई है. इससे पहले 22 जून को 0.19 फीसदी दर आंकी गई थी. इस संक्रमण से 10 दिन बाद दिल्ली में एक मौत भी हुई है यानी कोरोना से अब तक मौतों का कुल आंकड़ा 25,101 हो गया है.

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 540 हो गई है. इनमें 255 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. वहीं, 24 घंटे में सामने आए 107 मामलों को मिलाकर संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब तक 14,42,197 पहुंच गया है और 50 मरीज डिस्चार्ज भी हुए है. लिहाजा राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.037 फीसदी और रिकवरी रेट 98.22 फीसदी है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के लिए छलावा साबित हो रही विपक्षी एकता, बन रहे कई पावर सेंटर

उधर, महाराष्ट्र में आज 902 कोविड केस दर्ज किए गए. साथ ही 767 संक्रमितों की रिकवरी भी हुई है और 9 लोगों की मौतें भी हुईं. रिपोर्ट के मुताबिक, बता दें कि अभी राज्य में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 7,068 है.

बता दें कि पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 7081 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें केरल में सबसे ज्यादा 3297 संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना ने 264 मौतों की जान ले ली. लिहाजा अब तक देशभर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,77,422 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटों में 7,469 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए. लिहाजा देश में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,41,78,940 पहुंच गई है.

इसके अलावा, राजधानी में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस भी बढ़ गए हैं. राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले की संख्या 22 पहुंच गई है. वहीं, महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन के 6 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे यहां नए वैरिएंट के संक्रमितों की संख्या अब 54 हो गई है. अब देश में ओमिक्रॉन के कुल 151 मरीज हो चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर COVID के 902 नए मामले 
  • दिल्ली में रविवार को 107 नए केस दर्ज किए गए
  • महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन के 6 नए मरीज सामने आए
cm arvind kejriwal corona-vaccine Family and Health Ministry corona virus infection in delhi Omicron in maharastra
Advertisment
Advertisment