कोरोना (Corona Virus) संक्रमण की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा रखा है. देश में अब हर दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या 4 लाख के पार जा रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 4 लाख 1 हजार 228 नए मरीज सामने आए हैं जबकि पहली बार मौत (Corona Death) का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 4191 लोगों की मौत हुई है जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. 25 दिन पहले जहां कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार थी वहीं अब मौत का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है. इससे पहले 13 अप्रैल को मौतों की संख्या 1 हजार को पार किया था, जबकि 2 हजार की संख्या 20 अप्रैल और 3 हजार का आंकड़ा 27 अप्रैल को पार कर गई थी. पिछले 10 दिन के अंदर कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़े ने 4 हजार को भी पार कर लिया है.
महाराष्ट्र अभी भी सबसे ज्यादा प्रभावित
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिखाई दे रहा है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 54,022 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,96,758 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण से 898 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 74,413 लोगों की मौत हो चुकी है. विभिन्न अस्पतालों से 37,386 और मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 42,65,326 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. मुंबई में संक्रमण के 3040 नए मामले आए तथा 71 और मरीजों की मौत हो गई. पुणे, नासिक, कोल्हापुर और सांगली जिलों में चारों शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाके से संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः अब जानवरों पर कोरोना का हमला, इटावा लायन सफारी में दो शेरनी संक्रमित
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 13,628 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 13,628 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8,30,117 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 414 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 12,625 लोगों ने पृथकवास की अवधि पूरी की है. राज्य में 208 कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हुई है.
24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण की दर 15 फीसद से अधिक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने कहा कि गोवा के साथ ही महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और बंगाल समेत 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की दर 15 फीसद से अधिक है, जबकि नौ राज्यों में 5-15 फीसद संक्रमण दर है. तीन राज्यों में संक्रमण की दर पांच फीसद से कम है. उन्होंने बताया कि संक्रमण दर के मामले में हरियाणा (36.1 फीसद) दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर बंगाल है जहां संक्रमण दर 33.1 फीसद है. कर्नाटक, दिल्ली और राजस्थान में यह 29.9 फीसद और छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में संक्रमण दर 27.9 फीसद है. सबसे ज्यादा संक्रमितों वाले महाराष्ट्र में संक्रमण की दर 23.5 फीसद है.
यह भी पढ़ेंः अब कमला हैरिस ने कहा- हम आपके साथ, भारत की मदद को अमेरिका तत्पर
12 राज्यों में एक लाख से ज्यादा सक्रिय केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 12 राज्यों में एक लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, जबकि सात राज्यों में 50 हजार से एक लाख के बीच सक्रिय मामले हैं. पूरे देश की बात करें तो सक्रिय मामलों का आंकड़ा 37 लाख को पार कर गया है.
HIGHLIGHTS
- एक दिन में मिले 4.1 लाख से ज्यादा मिले नए मामले
- महाराष्ट्र में संक्रमण औऱ मृत्यु दर देश में सबसे ज्यादा
- फिर भी सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में कम हो रहे मामले