Corona Explosion: देश में एक दिन में 1.52 लाख नए केस, मौत के आंकड़े भी बढ़े

रोजाना संक्रमण के नए मामले 24 घंटों के दौरान डेढ़ लाख के आंकड़े को भी पार कर गया. लगातार कई दिनों से कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) के मामले लाख से अधिक ही आ रहे हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona Virus

बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले रहे हैं बढ़े.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है, जो डराने वाले हैं. शनिवार को रोजाना संक्रमण के नए मामले 24 घंटों के दौरान डेढ़ लाख के आंकड़े को भी पार कर गया. लगातार कई दिनों से कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) के मामले लाख से अधिक ही आ रहे हैं. कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है. इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 1.45 लाख नए केस मिले थे. कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखकर ऐसा लग रहा है कि दूसरी लहर का कहर जल्द ही देश को पाबंदियों की जद में ला देगा. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में अभी तक 25,52,14,803 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 11,73,219 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई थी.

लगातार कई दिनों से आ रहे सवा लाख से अधिक केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में शनिवार को एक दिन में यानी बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,52,682 नए पॉजिटिव केस मिले. इस दौरान मौत के आंकडों में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला और 24 घंटे में ही करीब 834 लोगों की मौतें भी हो गईं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार रात तक कोरोना के 1,52,682 नए मामले मिलने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,33,58,608 हो गई है. 

यह भी पढ़ेंः COVID-19 नुकसान भरपाई के लिए भारत को अधिक तेज वृद्धि दर्ज करनी होगी

मौत के आंकड़े भी सबसे ज्यादा
मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो अक्टूबर के बाद एक दिन में मरने वालों की यह सबसे अधिक संख्या है. इस तरह से देश में कोरोना वायरस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 169270 हो गई है. देश में संक्रमित लोगों की दैनिक संख्या लगातार 32वें दिन बढ़ी है. अभी 10,46,631 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जो अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 7.93 प्रतिशत है. कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 90.80 प्रतिशत रह गई है. देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज थे. यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी. फिलाहल 1,19,90,859 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मृत्यु दर 1.28 प्रतिशत है.

बीते पांच दिनों का कोरोना ग्राफ
9 अप्रैल 2021 कोरोना: 144,829 नए केस 773 मौतें
8 अप्रैल 2021 कोरोना: 131,893 नए केस 802 मौतें
7 अप्रैल 2021 कोरोना: 126,315 नए केस 684 मौतें
6 अप्रैल 2021 कोरोना: 115,269 नए केस 631 मौतें
5 अप्रैल 2021 कोरोना: 96,557 नए केस 445 मौतें

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना की नई गाइडलाइन, मेट्रो-होटल में 50% लोगों की अनुमति

महाराष्ट्र में हुईं सबसे ज्यादा मौत 
पिछले 24 घंटों में जिन 794 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 301, छत्तीसगढ़ में 91, पंजाब में 56, कर्नाटक में 46, गुजरात में 42, दिल्ली में 39, उत्तर प्रदेश में 36, राजस्थान में 32, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में 23-23, केरल में 22, झारखंड में 17, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में 11-11 लोग शामिल हैं. देश में संक्रमण से अब तक कुल 1,68,436 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 57,329 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद तमिलनाडु में 12,863, कर्नाटक में 12,813, दिल्ली में 11,196, पश्चिम बंगाल में 10,378, उत्तर प्रदेश में 9,039, पंजाब में 7,390 और आंध्र प्रदेश में 7,279 लोग मारे गए हैं.

12 राज्यों में कोई मौत नहीं
देश में महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस बीमारी से एक भी मौत नहीं हुई है. इन राज्यों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, दादर और नागर हवेली तथा दमन एवं दीव, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पुड्डुचेरी, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं. 

HIGHLIGHTS

  • बीते कई दिनों से हर रोज आ रहे 1 लाख से ज्यादा केस
  • शनिवार रात तक आए एक लाख 52 हजार से अधिक केस
  • एक दिन के मौत के आंकड़ों ने भी डराया
INDIA covid-19 भारत corona-virus कोरोनावायरस कोविड-19 corona-vaccine icmr कोरोना वैक्सीन आईसीएमआर Corona Epidemic कोरोना संक्रमण
Advertisment
Advertisment
Advertisment