विदेश को कोरोना के कहर से बढ़ी चिंता, 24 घंटे में सामने आए 12,516 नए केस, 501 की मौत

Coronavirus Update: विश्व के कई देशों में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. फ्रांस में कोरोना की 5वीं तो ब्रिटेन में चौथी लहर शुरू हो चुकी है. इसके बाद भारत में भी चिंता बढ़ने लगी है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Corona update

विदेश को कोरोना के कहर से बढ़ी चिंता, 24 घंटे में आए 12,516 नए केस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

Coronavirus Update: विश्व के कई देशों में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. फ्रांस में कोरोना की 5वीं तो ब्रिटेन में चौथी लहर शुरू हो चुकी है. इसके बाद भारत में भी चिंता बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,516 नए केस सामने आए हैं. वहीं 501 की कोरोना के कारण मौत हो गई. कोविड-19 के 12 हजार 516 नए मामले सामने आए. इस दौरान 501 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 1 लाख 37 हजार 416 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 44 लाख 14 हजार 186 पक पहुंच गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 62 हजार 690 मरीज जान गंवा चुके हैं.

दिल्ली में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 40 नये मामले सामने आये एवं संक्रमण दर 0.08 फीसदी रही और किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,40,270 हो गई है जबकि 14.14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में वायरस के कारण अबतक 25,091 लोगों की जान जा चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अबतक किसी भी संक्रमित की मृत्यु होने की सूचना नहीं है. दिल्ली में अक्टूबर में कोविड-19 से पीड़ित चार मरीजों की मौत हुई थी जबकि सितंबर में पांच संक्रमितों की मृत्यु हुई थी. 

विदेश में बूस्टर डोज लग रही पर भी हाल बेहाल
कोरोना महामारी के कारण पूरे यूरोप में रूस के बाद ब्रिटेन में सबसे ज्यादा करीब 1.42 लाख लोगों की मौतें हुईं. कोरोना पर काबू करने के लिए ब्रिटेन ने बहुत तेजी से टीके लगाए. अब तक यहां 68.3% लोगों को पूरा टीका लग चुका है जबकि 74.8% आबादी को पहली डोज मिली है. वहीं, चार लहरों का सामना कर चुके यूरोपीय संघ के देश फ्रांस में 68.6% आबादी फुली वैक्सीनेट हो चुकी है जबकि 76.3% लोगों को पहली डोज लगी है. फ्रांस तो 65 साल से अधिक उम्र की अधिकांश आबादी को बूस्टर डोज भी दे चुका है. जबकि ब्रिटेन में 50 से अधिक उम्र के लिए यह काम जारी है. इसके बावजूद ब्रिटेन में 4% और फ्रांस में 2.9% की संक्रमण दर से कोरोना संक्रमण फैल रहा है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 Coronavirus Update Corona News Cases
Advertisment
Advertisment
Advertisment