कोरोनावायरस (Corona Virus) नामक इस महामारी ने चीन के वुहान शहर से निकलकर दुनियाभर में तबाही मचा दी है. अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, इटली सहित दुनिया के तमाम उन देशों ने जो खुद को विकसित देश मानते हैं सबने कोविड -19 (COVID-19) के सामने घुटने टेक दिये हैं. वहीं भारत में भी इस महामारी ने अपने पांव रख दिए हैं लेकिन अभी भी भारत इस महामारी से बहुत ही मजबूती से लड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों से अब तक कुल मरीजों की संख्या 5194 तक जा पहुंची है जबकि 402 मरीज इस महामारी को शिकस्त देकर अपने घरों को लौट चुके हैं. वहीं 149 देशवासियों को यह महामारी निगल चुकी है.
Till date total 402 people have been discharged, total 5194 positive confirmed case have been reported. In last one day 773 positive cases were reported. Total 149 deaths have been reported and around 32 people have died yesterday: Lav Aggarwal,Joint Secy,Health Ministry #COVID19 pic.twitter.com/JUaLNCT270
— ANI (@ANI) April 8, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को बताया कि देश में कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की लांचिंग की जा रही है. देश में कोरोना से जंग के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. सरकार कोरोना वायरस से देशवासियों को बचाने के लिए विशेष अस्पतालों और सेंटरों का निर्माण करवा रही है. पूरे देश के सभी जिलों में कोरोना से बचने का उपाय जारी है. पिछले 24 घंटों में देश से कोरोना वायरस के 773 नए मामले सामने आए हैं. जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक देश के 149 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है वहीं 402 लोग इस वायरस से संक्रमित होने के बाद भी मौत को शिकस्त देकर अपने घरों को वापस लौटे हैं.
PM मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने के दिए संकेत
कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बार फिर देश में लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने के संकेत दिए हैं. सूत्रों का कहना है कि राजनीतिक दलों की बैठक में किसी नेता ने भी लॉकडाउन हटाने के लिए नहीं कहा है. बीजद नेता पिनाकी मिश्रा ने प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया कि 14 अप्रैल को एक साथ लॉकडाउन नहीं हटेगा.
यह भी पढ़ें-शर्मनाक: पाकिस्तान में कोरोना के लिए सुरक्षा उपकरण मांग रहे चिकित्सकों पर लाठीचार्ज, कई गिरफ्तार
सरकार बढ़ा सकती है लॉक डाउन- अधीर रंजन चौधरी
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन कायम रख सकती है. वहीं, एक्सपर्ट कमेटी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव दिया है की लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए. बताया जा रहा है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर फिर लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-कोरोना रोगी किसी पर थूकेगा तो उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला : हिमाचल डीजीपी
कोरोना वायरस पर पीएम ने राजनीतिक दलों से की चर्चा
पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा एवं राज्यसभा में विपक्ष समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की और कोरोना वायरस के कारण देश में उत्पन्न स्थिति और इसे तेजी से फैलने से रोकने के सरकार के प्रयासों पर चर्चा की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, राकांपा के शरद पवार, शिवसेना के संजय राउत के अलावा तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा, द्रमुक के टी आर बालू, बीजद के पिनाकी मिश्रा, वाईएसआर के मिथुन रेड्डी, सपा के राम गोपाल यादव, जदयू के राजीव रंजन सिंह, लोजपा के चिराग पासवान, अकाली दल के सुखवीर सिंह बादल सहित कई अन्य दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया.